सीतापुर जेल में शिवपाल ने की आजम खान से मुलाकात, ये है प्लॉन

यूपी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव ने आज सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मुलाकात की. बता दें कि अखिलेश यादव से दोनों नेता नाराज हैं.

बीजेपी में जाने को लेकर साफ किया पक्ष

इससे पहले सपा नेता शिवपाल यादव ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की उस टिप्पणी पर आपत्ति जताई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि जो लोग भाजपा से मिलेंगे वे सपा में नहीं रहेंगे. शिवपाल यादव ने इस टिप्पणी को ‘गैर-जिम्मेदार’ करार देते हुए कहा कि अगर अखिलेश यादव ऐसा सोचते हैं तो मुझे जल्द ही विधायक दल से निकाल दें. बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में कोई फैसला नहीं लिया है और जब सही समय आएगा तो वह इस बारे में सबको बताएंगे.

आपको बता दें कि 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव ने सपा के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बने. अखिलेश यादव पर पलटवार करते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी है. मैंने सपा के चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ा. अगर उन्हें ऐसा लगता है तो वे तुरंत इस पर फैसला लें और मुझे विधायक दल से बाहर कर दें.

कैसे हुई अनबन

गौरतलब है कि शिवपाल और अखिलेश के बीच अनबन तब बढ़ गई थी, जब उन्होंने 26 मार्च को हुई सपा के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में अपने चाचा को आमंत्रित नहीं किया था. शिवपाल इस सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं हुए थे. शिवपाल ने 31 मार्च को शपथ ली और बाद में लखनऊ में मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचे, जिससे अटकलें तेज हो गईं कि वह पक्ष बदल लेंगे.

आजम खान भी अखिलेश से हैं नाराज

बताया जा रहा है कि अखिलेश यादव से आजम खान भी नाराज हैं. आजम खान को जेल में बंद हुए 2 साल से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन अखिलेश यादव उनसे सिर्फ एक बार मिलने जेल गए हैं. आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने हाल ही में अखिलेश यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान ने सपा को पार्टी बनाया है. मुलायम सिंह पहली बार मुख्यमंत्री बने थे.अखिलेश जब कन्नौज से सांसद बने तो आजम ने कहा था कि टीपू को सुल्तान बनाया दें.

 

यह भी पढ़ें

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Tags

akhilesh yadavAzam Khanazam khan daughterazam khan familyazam khan net worthazam khan sonHow many son of Azam Khanshivpal singh yadavshivpal yadavshivpal yadav age
विज्ञापन