Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Shiv Sena warns BJP: राष्ट्रपति शासन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना का बीजेपी पर हमला- कश्मीर में महबूबा और बिहार में नीतीश को किसने CM बनाया था?

Shiv Sena warns BJP: राष्ट्रपति शासन के खिलाफ याचिका पर सुनवाई से पहले शिवसेना के मुखपत्र सामना का बीजेपी पर हमला- कश्मीर में महबूबा और बिहार में नीतीश को किसने CM बनाया था?

Shiv Sena warns BJP, Shiv Sena ne BJP ko di Chetawani: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले शिवसेना ने विधायकों की अवैध खरीद पर बीजेपी को चेतावनी दी है. साथ ही शिवसेना ने याद दिलाया है कि महबूबा मुफ्ती और नीतीश कुमार के साथ किया गठबंधन का हाल क्या हुआ था. शिवसेना के वकीलों ने कहा कि शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है और महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पार्टी को सरकार बनाने के लिए और अधिक समय देने से इनकार करने के खिलाफ तत्काल सुनवाई की मांग की है.

Advertisement
Shiv Sena warns BJP
  • November 13, 2019 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

मुंबई. सुप्रीम कोर्ट आज शिवसेना ी याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें कहा गया है कि कांग्रेस और एनसीपी से पहले सरकार बनाने के लिए आवश्यक समर्थन पत्र प्रस्तुत करने के लिए उनकी पार्टी को अधिक समय देने से इनकार किया गया. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के इनकार करने पर उनके खिलाफ शिवसेना ने याचिका दर्ज करवाई है जिसपर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. शिवसेना ने राज्यपाल के सोमवार के फैसले को असंवैधानिक, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण करार दिया है. सुनवाई से पहले, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, हालांकि, महाराष्ट्र में अभी तक विधायकों की अवैध खरीद शुरू नहीं हुई है, लेकिन राष्ट्रपति शासन उस दिशा में एक कदम है. शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा कि राज्यपाल के कुछ स्वतंत्र सोच दिखाने की उम्मीद थी.

उन्होंने कहा कि उन्हें शिवसेना की उस दिशा की आलोचना करते हैं, जिसमें हम जा रहे हैं. जब वे महबूबा मुफ्ती और नीतीश कुमार के साथ गए तो क्या हुआ? हमने भगवान शंकर ‘नीलकंठ’ की तरह विष को पचा लिया है. अगर वे अपने वादे से जीते, तो हम यह कदम नहीं उठाते. लेकिन वे हमें हमारा हक देने के बजाय विपक्ष में बैठना चाहेंगे. राज्य अब लगभग तीन सप्ताह से राजनीतिक अनिश्चितता का सामना कर रहा है. वहां राष्ट्रपति शासन लागू होने के कुछ घंटे बाद, उद्धव ठाकरे ने मंगलवार शाम कहा, महाराष्ट्र में सरकार के लिए कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उनकी पार्टी गठन के लिए एक सूत्र का काम करेगी.

24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से, शिवसेना कांग्रेस-एनसीपी के संपर्क में थी, इस दावे पर भाजपा पर हमला करते हुए, ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अपने खराब समय में एनडीए के साथ गठबंधन किया था. उन्होंने उपनगरीय रिसॉर्ट में शिवसेना के विधायक-चुनाव के बाद मुलाकात के बाद कहा, मैंने आधिकारिक तौर पर कल (11 नवंबर) को कांग्रेस-राकांपा से बात की, सरकार बनाने के लिए समर्थन मांगा. हम उसी के लिए एक सूत्र तैयार करेंगे. ठाकरे ने कहा कि यदि कांग्रेस और एनसीपी की तरह ही कांग्रेस को भी उनके समर्थन से सरकार बनानी है तो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (सीएमपी) पर स्पष्टता चाहिए.

Also read, ये भी पढ़ें: Maharashtra President Rule Article 356: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाने के निर्णय ने शुरू की अनुच्छेद 356 पर बहस

Randeep Surjewala On Maharashtra President Rule: महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने पर बोले रणदीप सुरजेवाला- सरकार बनाने के लिए कांग्रेस को न्योता क्यों नहीं, राज्यपाल ने लोकतंत्र का किया अपमान

Maharashtra Govt Formation: महाराष्ट्र की राजनीति में चाणक्य साबित हुए एनसीपी के शरद पवार, एक तीर से लगाए दो निशाने

Governor Role In Maharashtra: कर्नाटक, गोवा, मणिपुर और मेघालय की तर्ज पर बीजेपी नहीं कर पाई महाराष्ट्र मैनेज, राज्यपाल की भूमिका पर भी सवाल!

Tags

Advertisement