मुंबई: शिवसेना के उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन से पहले यह कहा जाता था कि पीएम मोदी अकेले काफी हैं, लेकिन अब वह अकेले काफी नहीं है बल्कि उन्हें और ज्यादा साथियों की […]
मुंबई: शिवसेना के उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। संजय राउत ने कहा कि इंडिया गठबंधन से पहले यह कहा जाता था कि पीएम मोदी अकेले काफी हैं, लेकिन अब वह अकेले काफी नहीं है बल्कि उन्हें और ज्यादा साथियों की जरूरत है।
शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि जब हमने I.N.D.I.A अलायंस बनाया तो इन भाजपा वालों को एनडीए की याद आ गई। उन्होंने कहा जब हम पटना में थे, तब इन लोगों को अचानक से याद आया कि हमको भी एनडीए बनाना है।
संजय राउत ने आगे कहा कि जिस एनडीए में अकाली दल और शिवसेना नहीं है वो एनडीए नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवसेना और अकाली दल एनडीए की असली शक्ति थे। उन्होंने आगे कहा कि हम ही उनके साथ 25 साल तक रहे हैं बाकी सब दल आते और जाते रहे हैं। उन्होंने कहा ये एनडीए बहुत कमजोर है। इतना ही नहीं राउत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सिर्फ एआईएडीएमके ही नहीं बल्कि और दल भी भाजपा से गठबंधन तोड़ेंगी और आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले भाजपा भी डूबेगी।
इंडिया गठबंधन में कांग्रेस, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके), टीएमसी, जनता दल (यूनाइटेड), समाजवादी पार्टी, जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी), इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (आईयूएमएल), कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई), आम आदमी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी, विदुथलाई चिरुथिगल काची, केरल कांग्रेस (एम), राष्ट्रीय जनता दल, राष्ट्रीय लोक दल, अपना दल (कामेरावादी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम, कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची, मनिथानेया मक्कल काची, केरल कांग्रेस (जोसेफ) आदि शामिल हैं।