मुंबई। महाराष्ट्र की राजनीति में बुधवार को दो बड़े शक्ति प्रदर्शन देखने को मिले। दशहरा के अवसर पर शिवसेना के दोनों गुटों ने अलग-अलग स्थानों पर रैली का आयोजन किया। उद्धव ठाकरे गुट की रैली शिवसेना के पारंपरिक शिवाजी पार्क में हुई, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की रैली बीकेसी मैदान में हुई। दोनों गुटों की रैली में भारी संख्या में लोगों ने पहुंचे थे। इस दौरान उद्धव और शिंदे ने एक-दूसरे पर खूब निशाना साधा।
शिवाजी पार्क की रैली में जहां एक ओर उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर वार करते हुए उन्हें गद्दार और देशद्रोही बताया। वहीं एकनाथ शिंदे ने पलटवार करते हुए कहा कि गद्दारी अभी नहीं साल 2019 में हुई थी, जब बीजेपी के साथ चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस और एनसीपी के साथ उद्धव ने सरकार बनाई थी।
बता दें कि दशहरा रैली में दोनों गुटों के पोस्टर में बालासाहेब का स्थान दिया गया था। उद्धव और शिंदे दोनों ही गुट की रैली में मंच पर बालासाहेब ठाकरे के लिए कुर्सी खाली की गई थी। गौरतलब है कि शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे ने दशहरा रैली के दिन ही शिवाजी के नाम पर शिवसेना की नींव रखी थी।
उद्धव ठाकरे ने शिवाजी पार्क में रैली के दौरान बागी विधायकों को कथित तौर पर मिले 50 करोड़ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मेरी रैली में कोई भी पैसे लेकर नहीं आया है। ठाकरे ने कहा कि रावण के 10 सिर थे, लेकिन इस रावण (शिंदे) के पास 50 सिर हैं, ये सिर नहीं खोके हैं। साथ ही उद्धव ने एक 50 खोके लिखा हुआ रावण भी दहन किया।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
प्रभास स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म सलार: पार्ट 1 – सीजफायर की सक्सेस के बाद, इसके सीक्वल…
सीरिया में गृहयुद्ध के दौरान अपदस्थ राष्ट्रपति बशर अल असद को देश छोड़ना पड़ा था…
संसद के मकर गेट के पास हुई मारपीट को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.…
हमारे रोजमर्रा के जीवन में बर्तन धोने की प्रक्रिया एक आम बात है। लेकिन कई…
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है।…
भारतीय बैडमिंटन चैंपियन पीवी सिंधु ने अपने मंगेतर वेंकट दत्ता साई के साथ जोधपुर में…