Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Shiv Sena Demands Burqa Ban In India Social Reactions: उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने देशभर में बुर्का और नकाब बैन करने की मांग की, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं

Shiv Sena Demands Burqa Ban In India Social Reactions: उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने देशभर में बुर्का और नकाब बैन करने की मांग की, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं

Shiv Sena Demands Burqa Ban In India Social Reactions: शिवसेना की पीएम नरेंद्र मोदी से श्रीलंका की तरह ही भारत में भी बुर्का और नकाब प्रतिबंधित करने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर लोगों का कहना है कि भारत में बुर्का बैन की मांग तार्किक है और राष्ट्रहित में यह फैसला लिया जाना चाहिए. देश की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि देश की सुरक्षा के साथ ही धार्मिक मान्यताओं का भी खयाल रखना चाहिए. देखें सोशल मीडिया पर लोगों ने बुर्का बैन को लेकर क्या कहा.

Advertisement
Shiv-Sena-Demands-Burqa-Ban-In-India-Social-Reactions pm modi, uddhav thackeray
  • May 1, 2019 11:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Shiv Sena Demands Burqa Ban In India Social Reactions: महाराष्ट्र की प्रमुख पार्टी और बीजेपी की सहयोगी शिवसेना की देशभर में बुर्का और नकाब प्रतिबंधित करने की मांग पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. सोशल मीडिया यूजर शिवसेना की मांग की समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि अगर यहां भी फ्रांस, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और अन्य देशों की तरह बुर्का, नकाब और चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है तो अच्छा होगा और आतंकी घटनाओं पर रोक लगेगी.

मालूम हो कि उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लेख के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे श्रीलंका की तर्ज पर भारत में भी बुर्का और नकाब को प्रतिबंधित करें. सामना में लिखा गया है रावण के लंका में अगर बुर्के और नकाब पर बैन संभव है तो राम की अयोध्या में ऐसा कब होगा. यहां बता दूं कि श्रीलंका में बीते दिनों सीरियल बम ब्लास्ट में सैकड़ों लोगों की जान जाने के बाद मैत्रीपाला सिरिसेना में बुर्का, नकाब के साथ ही किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

भारत में बुर्का बैन करने की मांग पर सोशल मीडिया के साथ ही राजनीतिक हलकों से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि बुर्के पर बैन की मांग किसी खास समुदाय के खिलाफ नहीं है और हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राष्ट्रहित में यह फैसला लेने की अपील की है. वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि बुर्का बैन की मांग सही नहीं है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सभी महिलाएं आतंकवादी नहीं होतीं और हमें उनकी धार्मिक मान्यताओं का खयाल रखना चाहिए.

यहां बता दूं कि भारत में बुर्का पर बैन लगाने की मांग पहली बार नहीं उठी है. कई मौकों पर लोगों ने बुर्का पर प्रतिबंध की मांग की है. हालांकि ऐसा करना कभी संभव नहीं दिखा है. शिवसेना की बुर्का बैन की मांग पर सोशल मीडिया पर लोगों ने लिखा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं है और हम बुर्का बैन का समर्थन करते हैं.

ट्विटर पर लोगों ने इस तरह से बुर्का बैन की मांग पर दीं प्रतिक्रियाएं:
थॉमस जॉन लिखते हैं- भारत में बुर्का बैन की मांग तार्किक है और राष्ट्रहित में यह फैसला लिया जाना चाहिए. देश की सुरक्षा से ऊपर कुछ भी नहीं.

https://twitter.com/ThomasJ24632319/status/1123454256579796994

जयशंकर लिखते हैं- सुरक्षा के दृष्टिकोण से बुर्का पर बैन लगना चाहिए.

अतुल कौलगुड लिखते हैं- महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस को उद्धव ठाकरे को समझाना चाहिए कि चुनाव के समय अस तरह की बयानबाजी न करें.

https://twitter.com/HeyAshoka/status/1123452866671382528

योगेश जोशी लिखते हैं- सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पर प्रतिबंध लगना चाहिए. हालांकि ऐसा भी नहीं करना चाहिए कि हर जगह बुर्का और नकाब पर बैन लग जाए. राष्ट्र की सुरक्षा के साथ ही धार्मिक मान्यताओं का भी खयाल रखना चाहिए.

सपन नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं- शिवसेना ने पीएम मोदी से बुर्का बैन की जो मांग की है, हम उसका समर्थन करते हैं.

https://twitter.com/Sapan_BLS/status/1123446658057031686

https://twitter.com/aginner_/status/1123463284886261760

Shiv Sena Demands Burqa Ban In India: शिवसेना की मांग- श्रीलंका की तरह राष्ट्रहित में भारत में भी पीएम नरेंद्र मोदी बुर्का, नकाब पर लगाएं बैन, छिड़ा विवाद

Bank Holidays in May 2019: मई महीने में इस दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी, यहां देखें फुल लिस्ट

Tags

Advertisement