Shiv Sena Demands Burqa Ban In India: शिवसेना की मांग- श्रीलंका की तरह राष्ट्रहित में भारत में भी पीएम नरेंद्र मोदी बुर्का, नकाब पर लगाएं बैन, छिड़ा विवाद

Shiv Sena Demands Burqa Ban In India: भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी और महाराष्ट्र की प्रमुख पार्टी पार्टी शिवसेना ने देशभर में बुर्का और नकाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लेख लिख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि जिस तरह श्रीलंका में आतंकी हमलों के बाद मैत्रीपाला सिरिसेना ने नकाब और बुर्के को बैन कर दिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी तरह राष्ट्रहित में भारत में भी बुर्के और नकाब पर बैन लगाएं. शिवसेना की इस मांग पर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है.

Advertisement
Shiv Sena Demands Burqa Ban In India: शिवसेना की मांग- श्रीलंका की तरह राष्ट्रहित में भारत में भी पीएम नरेंद्र मोदी बुर्का, नकाब पर लगाएं बैन, छिड़ा विवाद

Aanchal Pandey

  • May 1, 2019 10:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. Shiv Sena Demands Burqa Ban: बुर्के पर फिर से राजनीति शुरू हो गई है. अन्य देशों में बुर्के को बैन करने की मांग के बाद अब भारत में भी बीजेपी की सहयोगी और महाराष्ट्र की प्रमुख पार्टी शिवसेना से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वे देशभर में बुर्के पर बैन लगा दें. मुस्लिम महिलाएं अपना चेहरा ढकने के लिए बुर्का पहनती हैं. उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना ने कुछ दिनों पहले श्रीलंका की राजधानी कोलंबो और अन्य जगहों पर हुए बम विस्‍फोटों के बाद सरकार द्वारा फौरी तौर पर किसी भी तरह से चेहरा ढकने पर रोक लगाने के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि अब भारत में भी बुर्का पर बैन लगना चाहिए.

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रीलंका की तरह ही भारत में भी बुर्का पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए. शिवसेना की इस विवादित मांग पर राजनीतिक हलकों से काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग शिवसेना की इस मांग का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोग इसकी आलोचना कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि बुर्का पहनने वाली सारी महिलाएं आतंकवादी नहीं होतीं, मुझे नहीं लगता कि बुर्के पर प्रतिबंध लगाना चाहिए. वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि बुर्का बैन करने की मांग किसी खास समुदाय के खिलाफ नहीं है.

शिवसेना ने मुखपत्र सामना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुधवार यानी आज होने वाले अयोध्‍या दौरे का हवाला देते हुए लिखा है- रावण की लंका में जो हुआ, वो राम की अयोध्या में कब होगा? शिवसेना ने बुर्का बैन करने की मांग को राष्‍ट्रहित से जोड़ते हुए इस मामले में फ्रांस, न्‍यूजीलैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, ब्रिटेन और श्रीलंका जैसे देशों का हवाला देते हुए कहा कि अगर दुनिया के ये देश अपने यहां आतंकी हमले होने पर बुर्का बैन करने का फैसला कर सकते हैं तो भारत में क्‍यों नहीं हो सकता?

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि भीषण बम विस्फोट के बाद श्रीलंका में बुर्का और नकाब सहित चेहरा ढंकने वाली हर चीज पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाल सिरिसेना ने यह फैसला लिया है जिसका हम स्वागत कर रहे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि वह भी श्रीलंका के राष्ट्रपति के कदमों पर चलते हुए भारत में भी बुर्का और नकाब बैन करें.

मालूम हो कि श्रीलंका में बीते दिनों राजधानी कोलंबो और अन्य हिस्सों में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में करीब 350 लोग मरे थे. चर्चों और फाइव स्टार होटल्स में हुए सिलसिलेबार बम धमाकों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. बाद में आतंकरोधी कार्रवाई में श्रीलंका सरकार ने दोषियों को मार गिराया. अब श्रीलंका सरकार ने पूरे देश में बुर्का, नकाब और चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Delhi Aunty on women wearing short dresses: रेस्त्रां में लड़कियों को छोटे कपड़े पहने देख बोली आंटी- तुम्हारा तो रेप होना चाहिए, Video Viral

India News Manch Bihar: बिहार की राजधानी पटना में सजा इंडिया न्यूज का मंच, रविशंकर प्रसाद, शत्रुघ्न सिन्हा, चिराग पासवान समेत कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

Tags

Advertisement