राज्य

BJP पर बरसी शिवसेना, कहा- पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हो रहे हैं जवान और नरेंद्र मोदी सरकार पकौड़े के पीछे पड़ी है

मुंबईः शिवसेना ने एक बार फिर अपने मुखपत्र ‘सामना’ के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि देश में इन दिनों ‘पकौड़े’ पर हो रही बयानबाजी के जरिए केंद्र सरकार प्रमुख मुद्दों से ध्यान भटका रही है. उन्होंने कहा कि कश्मीर में हर रोज जवान शहीद हो रहे हैं और सरकार के मंत्री और बीजेपी के बड़े नेता पकौड़े पर राजनीति कर रहे हैं. दरअसल हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक इंटरव्यू में पकौड़े बेचे जाने को रोजगार से जोड़ा था. जिसके बाद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में अपना डेब्यू भाषण देते हुए पकौड़े का जिक्र किया था.

‘सामना’ में लिखा है कि मौजूदा सरकार अपने चार साल पूरे करने जा रही है और कश्मीर मुद्दे का हल निकालने में मोदी सरकार नाकाम रही है. पाकिस्तान को युद्ध में हराने और उसे बांटने पर शिवसेना ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तारीफ भी की. शिवसेना ने कहा कांग्रेस के पास भले ही पाकिस्तान को सबक सिखाने का साहस न हो लेकिन इंदिरा गांधी ने उस दौरान साहस का परिचय देते हुए पाकिस्तान को मात दी और उनके देश को बांट दिया. इंदिरा गांधी ने ऐसे वक्त में हिम्मत दिखाई जब दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका पाकिस्तान के साथ खड़ा था.

शिवसेना ने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग खुश हो जाते हैं जब अमेरिका पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक मदद को रोकने की बात करता है. हालांकि वह इस बात से इत्तेफाक रखते हैं कि पाकिस्तान और उसके आतंकी हर रोज भारत के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं. सरहद पर जवानों की शहादत से ज्यादा इन दिनों पकौड़े चर्चा में हैं. इस तरह के संवेदनशील मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए पकौड़ों पर बात की जा रही है. गुरुवार को शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा, ‘कश्मीर में हर दिन जवान शहीद हो रहे हैं. कल वहां अस्पताल में गोली चल गई और हम पकौड़े-भजिया की बात कर रहे हैं. ये हमने गंभीरता से नहीं लिया तो एक दिन हम सब दिल्ली में बैठकर पकौड़े तल रहे होंगे.’ संजय राऊत ने पीएम मोदी के भाषण को याद कराते हुए कहा कि 4 के बदले 40 मारेंगे की बात आखिर कब सही साबित होगी?

बताते चलें कि पिछले दिनों बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने राज्यसभा में कहा था कि बेरोजगार होने से अच्छा है कि देश के युवा पकौड़े तलें. अमित शाह के इस बयान के बाद बेरोजगारी पर पकौड़े तलने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इससे पहले शिवसेना संकेत दे चुकी है कि वह आगामी चुनावों में बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी. गौरतलब है कि पिछले एक माह में पाकिस्तान ने करीब 100 से ज्यादा बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसमें 15 जवान शहीद हो गए. शिवसेना इसी मुद्दे पर कई बार नाराजगी जाहिर कर चुकी है कि देश के जवान पाकिस्तान की गोलियों का शिकार हो रहे हैं और हम अभी भी पकौड़े की बात कर रहे हैं.

पकौड़ा राजनीति पर भड़की भाजपा, कहा- चाय वाले के अपमान से 44 पर आई अब 5 सीटों पर आ जाएगी कांग्रेस

Aanchal Pandey

Recent Posts

सेंट्रल जेल में कैदी आराम से कर रहा मोबाइल पर बात, वीडियो वायरल

एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…

14 minutes ago

घर पर बनाये बजार जैसा टेस्टी टोमेटो सॉस, जानें यहां रेसिपी

नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…

3 hours ago

राम चरण ने निभाया एआर रहमान से किया वादा, कहा- दरगाह से है गहरा नाता

हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…

3 hours ago

असिस्टेंट लोको पायलट के लिए कब जारी होगा एडमिट कार्ड ?

रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…

3 hours ago

दिल्ली की जहरीली हवा में सांस लेना 50 सिगरेट फूंकने के बराबर, घर से निकलते समय इन बातों का रखें खास ख्याल

नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…

3 hours ago

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान OTT से करेंगे डेब्यू, फिर खड़ा होगा नेपोटिज्म का मुद्दा?

शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…

3 hours ago