Shiv Sena Aditya Thackeray Contest From Worli Maharashtra: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम अगले मुख्यमंत्री के लिए चर्चा में आना और उनका मुंबई की वर्ली विधानसभा सीट से महाराष्ट्र चुनाव 2019 के लिए नामांकन पर्चा दाखिल करना साफ इशारा कर रहा है कि अब ठाकरे परिवार पर्दे के पीछे से राजनीति नहीं करना चाहता है.
मुंबई. बालासाहब ठाकरे की शिवसेना अब समय के साथ रफ्तार पकड़ने की कोशिश में है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी की भाजपा का साथी दल शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का नाम अगले सीएम के लिए उठना और उनका वर्ली विधानसभा सीट से नामांकन पर्चा दाखिल करना इसी ओर इशारा कर रहा है. पार्टी के युवा चेहरे आदित्य ठाकरे के विचारों को देखकर महसूस होता कि वे अब पहले जैसी पर्दे की पीछे वाली राजनीति नहीं चाहते. यानी अब समय है कि ठाकरे परिवार का कोई चेहरा राज्य का नेत्तव करे.
इतिहास उठाकर देखें तो ठाकरे परिवार से अभी किसी ने भी चुनावी ताल नहीं ठोकी है. यूं तो शिवसेना ने दो बार राज्य को मुख्यमंत्री दिए लेकिन बालासाहब के परिवार से कभी कोई चेहरा सरकार के मुख्य पद पर नहीं पहुंचा. साल 2014 में आदित्य के चाचा और मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया लेकिन नामांकन से पहले ही वे भी पीछे हट गए.
आज पक्षप्रमुख उद्धवजी ठाकरे यांच्या उपस्थितीत शिवसेना-भाजपा-आरपीआय चा अधिकृत उमेदवार म्हणून वरळी विधानसभा मतदारसंघासाठी माझा उमेदवारी अर्ज दाखल केला.
हीच ती वेळ, नवा महाराष्ट्र घडवण्याची! pic.twitter.com/lgQFhY5gLb— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019
नई शिवसेना की बुनियाद रख रहे आदित्य ठाकरे
29 साल के आदित्य ठाकरे युवा हैं, पार्टी के कार्यकर्ताओं तक उनकी अब जमीनी पहुंच है. अक्सर पार्टी के कार्यक्रमों में अब आदित्य ठाकरे का बोलबाला नजर आता है. दुनिया की रफ्तार के साथ धीरे-धीरे आदित्य ठाकरे भी पार्टी को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी वजह से उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया. इस फैसले को लेकर उनके पिता उद्धव ठाकरे का भी पूरा समर्थन मिला.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) October 3, 2019
इस बीच शिवसेना के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आदित्य ठाकरे को विधानसभा चुनाव में जीत मिलने पर राज्य का सीएम बनाने की मांग की. आदित्य ठाकरे भी कई कार्यक्रमों में बिना कहे अपनी इच्छा जताते नजर आ चुके हैं.
क्या बीजेपी स्वीकार करेगी राज्य में छोटा भाई बनना
शिवसेना युवा यूनिट के चीफ आदित्य ठाकरे को राज्य का अगला सीएम कहना बीजेपी के गले नहीं उतर रहा है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष पर बैठे पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र का अगला सीएम का चेहरा देवेंद्र फडणवीस को ही बताया है.
दूसरी ओर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी कई सभाओं में कह चुके हैं कि अगर गठबंधन को विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो राज्य के अगले सीएम वे ही होंगे. आदित्य ठाकरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं आदित्य उनके साथ कैबिनेट में काम करें. फडणवीस ने तो इतना तक कह दिया कि वे भविष्य में आदित्य को डिप्टी सीएम पद देने पर राजी हैं.