नई दिल्ली। बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है। भाजपा ने जहां स्वरूप सिंह खारा पर दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को मैदान में उतारा है। एक उम्मीदवार फतेह खान ने भी निर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी है। वहीं, छात्र नेता रविंद्र […]
नई दिल्ली। बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। यहां चतुष्कोणीय मुकाबला है। भाजपा ने जहां स्वरूप सिंह खारा पर दांव खेला है, तो वहीं कांग्रेस ने अमीन खान को मैदान में उतारा है। एक उम्मीदवार फतेह खान ने भी निर्दलीय के तौर पर ताल ठोकी है। वहीं, छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) भाजपा से बगावत कर निर्दलीय के तौर पर चुनाव में उतरे हैं।
फिलहाल, शिव विधानसभा क्षेत्र में रविंद्र सिंह भाटी 30000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं। उनके सामने चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के अमीन खान दूसरे और बीजेपी के स्वरूप सिंह खारा चौथे नंबर पर चल रहे हैं। वहीं, निर्दलीय फतेह खान तीसरे नंबर पर चल रहे हैं। बड़े अंतर से आगे चल रहे रविंद्र सिंह भाटी के समर्थकों में खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
राजस्थान विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है। अभी तक के रुझानों में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलता हुआ नजर आ रहा है। चुनाव आयोग के मुताबिक 111 सीटों पर भाजपा और 77 सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है।