Sheila Dikshit Passes Away: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले काफी समय से शीला दीक्षित बीमार चल रही थीं और दिल्ली के एस्कोर्ट अस्पताल में भर्ती थीं. शीला दीक्षित के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है.
नई दिल्ली. दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. पिछले कुछ समय से शीला दीक्षित बीमार चल रहीं थीं.शनिवार सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के एस्कोर्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां शाम 3.45 के करीब शीला दीक्षित को दूसरा दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद वे दुनिया को अलविदा कह गईं. शीला दीक्षित कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में से एक थीं जो तीन बार दिल्ली की कमान बतौर मुख्यमंत्री संभाल चुकी हैं. शांत स्वभाव की शीला दीक्षित के निधन के बाद देशभर में शोक का माहौल है. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी समेत कई बड़े नेताओं ने श्रद्धाजंलि दी है.
कांग्रेस की दिग्गज नेता शीला दीक्षित का जन्म पंजाब के कपूरथला में 31 मार्च 1938 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली के कॉन्वेंट जीसस एंड मेरी स्कूल से शुरुआती शिक्षा ली जिसके बाद डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज से मास्टर्स ऑफ आर्ट्स में डिग्री हासिल की. साल 1984 से लेकर 1989 तक शीला दीक्षित उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद रहीं. शीला दीक्षित का नाम उन नेताओं में शुमार हैं जिन्हें राजधानी दिल्ली का चेहरा बदलने का श्रेय दिया जाता है. शीला दीक्षित के कार्यकाल में काफी विकास कार्य हुए.
Sheila Dikshit Passes Away Live Updates:
सुबह 9.00 बजे- दिल्ली की तीन बार की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, आज दोपहर निगम बोध घाट पर होगा अंतिम संस्कार
शाम 8:30 बजे- पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पू्र्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि दी, उन्होंने कहा- यह पार्टी और देश का बड़ा नुकसान है. दिल्ली ने ऐसे नेता को खो दिया है जिसने दिल्ली का कायापलट ही कर दिया. देश उन्हें दिल्ली के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए हमेशा याद रखेगा
Former Prime Minister Manmohan Singh: It is great loss for the country & Congress party. Delhi has lost an outstanding leader & administrator who transformed the state beyond recognition. Country will remember her contribution towards the transformation of Delhi for a long time. pic.twitter.com/d3rbGNMD9c
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 8:15 बजे- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे
Delhi: Former President Pranab Mukherjee pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit, who passed away today, due to cardiac arrest. pic.twitter.com/DGwf4KCgbF
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 8:00 बजे- पीएम नरेंद्र मोदी, सोनिया गांधी के बाद देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन करने उनके आवास पर पहुंचे.
Delhi: Defence Minister Rajnath Singh pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit, who passed away today, due to cardiac arrest. pic.twitter.com/CcfGLpZpts
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 7:20 बजे– पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए उनके (शीला दीक्षित) आवास पर पहुंचे हैं.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit who passed away today, due to a cardiac arrest. pic.twitter.com/hQORb3CSFv
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 7:00 बजे– शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आवास के लिए रवाना हो चुके हैं. वहीं यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित के आवास पर पहुंचे हैं. वहीं दिल्ली बीजेपी विधानसभा नेता विजय गोयल पहले से ही शीला दीक्षित के आवास पर पहुंच चुके हैं.
Congress leader Jyotiraditya Scindia pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit who passed away today, in Delhi due to a cardiac arrest. pic.twitter.com/1xaLh7iz9p
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 6:00 बजे– दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का अंतिम संस्कार रविवार को राजधानी के निगमबोध घाट पर होगा. शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास पर रखा दिया गया है.
शाम 5: 00 बजे– यूपी के मिर्जापुर से धरना देकर कांग्रेस महासचिव दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं. पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन पर उन्होंने कहा कि वे काफी दुखी हैं. शीला दीक्षित उन्हें बहुत प्यार करती थीं.
Priyanka Gandhi Vadra, Congress: Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. She loved me, whatever she did for Delhi&the country, people will remember it. She was a big leader of party,her contribution towards party, politics of nation
& especially to Delhi, is immense. pic.twitter.com/scRoecyckJ— ANI (@ANI) July 20, 2019
शाम 4: 50 बजे– कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि शीला दीक्षित जी कांग्रेस की सबसे प्यारी बेटी थीं जो मेरे काफी करीब थीं.
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
शाम 4: 38 बजे– भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट कर कहा ” दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूं. मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे. ॐ शांति शांति शांति”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन से अत्यंत दुखी हूँ। मैं उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवार को शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को चिर शांति प्रदान करे ।
ॐ शांति शांति शांति— Amit Shah (@AmitShah) July 20, 2019
शाम 4: 38 बजे- यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धाजंलि देते हुए कहा ”कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें.”
कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित जी के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुःख हुआ।
मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ हैं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को वे अपने श्री चरणों में स्थान दें।
ॐ शांति।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 20, 2019
शाम 4: 37 बजे- दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख जताते हुए राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कहा कि उनका जाना, देश का एक बड़ा नुकसान है.
Saddened to hear that Smt Sheila Dikshit has passed away, a true congressperson she worked tirelessly building Delhi into a world class city, yet her heart was always set on working for the people, a loss for India, my condolences to the family & prayers for the departed soul pic.twitter.com/FCugKnMAvN
— Sachin Pilot (@SachinPilot) July 20, 2019
शाम 4: 37 बजे- हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने कहा ”दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. उनका जाना राजनैतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है. ”
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुन स्तब्ध हूँ। मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति और परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। उनका जाना राजनैतिक क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति है। #RipSheilaDixit pic.twitter.com/aWPmarq8pY
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderShooda) July 20, 2019
शाम 4: 20 बजे- प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि शीला दीक्षित जी के निधन के बाद काफी दुखी हूं.
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
शाम 4: 20 बजे– शीला दीक्षित के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने श्रद्धांजलि प्रकट की है. राष्ट्रपति ने कहा कि शीला दीक्षित देश एक बड़ी राजनेता थी जिन्होंने अपने कार्यकाल में दिल्ली में शानदार कार्य किया.
Sad to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit, former Chief Minister of Delhi and a senior political figure. Her term in office was a period of momentous transformation for the capital for which she will be remembered. Condolences to her family and associates #PresidentKovind
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 20, 2019
शाम 4: 15 बजे– दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धाजंलि अर्पित की है.
Just now got to know about the extremely terrible news about the passing away of Mrs Sheila Dikshit ji. It is a huge loss for Delhi and her contribution will always be remembered. My heartfelt condolences to her family members. May her soul rest in peace
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 20, 2019
शाम 4: 17 बजे– कांग्रेस पार्टी ने सीनियर लीडर और दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित जी के निधन पर शोक जताया है.
We regret to hear of the passing of Smt Sheila Dikshit. Lifelong congresswoman and as three time CM of Delhi she transformed the face of Delhi. Our condolences to her family and friends. Hope they find strength in this time of grief. pic.twitter.com/oNHy23BpAL
— Congress (@INCIndia) July 20, 2019