Shatrughan Sinha Joins Congress: लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- स्थापना दिवस के दिन भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं

Shatrughan Sinha Joins Congress: लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बागी हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने पार्टी छोड़ दी है. शत्रुघ्न ने शनिवार को नई दिल्ली में कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से सांसद हैं, बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को उतारा है. अब कांग्रेस से जुड़ने के बाद उन्हें पार्टी पटना साहिब से प्रत्याशी बना सकती है, यदि ऐसा हुआ तो रविशंकर प्रसाद और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Advertisement
Shatrughan Sinha Joins Congress: लोकसभा चुनाव से पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने थामा कांग्रेस का हाथ, कहा- स्थापना दिवस के दिन भारी मन से बीजेपी छोड़ रहा हूं

Aanchal Pandey

  • April 6, 2019 12:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से बागी हुए सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस पार्टी का हाथ थाम लिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आधिकारिक तौर पर कांग्रेस से जुड़ गए. बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी उन्हें पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से टिकट दे सकती है. इससे पहले बीजेपी ने उनका टिकट काट कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को दे दिया था, जिसके बाद से ही वे खुले तौर पर बीजेपी के खिलाफ उतर आए थे. शत्रुघ्न ने कहा है कि वे बीजेपी के स्थापना दिवस के दिन ही भारी मन से पार्टी छोड़कर जा रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी का कांग्रेस में उनका स्वागत करने के लिए धन्यवाद किया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें खुशी है कि कांग्रेस परिवार ने उन्हें गले लगाया. साथ ही स्थापना दिवस के दिन अपने बीजेपी परिवार को छोड़कर आना पड़ा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता उन्हें निकालने की सोच रही थी. शत्रुघ्न ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे फालतू वादे करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और सुमित्रा महाजन जैसे नेताओं के साथ बुरा बर्ताव किया है. 

शत्रुघ्न सिन्हा से पूर्व में नरेंद्र मोदी को डैशिंग और डायनामिक कहने पर सवाल किया तो वे बोले कि जब उन्होंने यह बात कही थी, तब उन्हें लगता था कि पीएम मोदी ने जो वादे किए हैं वे पूरे करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के 56 इंच के सीने वाली बात झूठी निकली. अब उन्हें राहुल गांधी डैशिंग और डायनामिक लगते हैं.

इससे पहले पिछले कई दिनों से शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे थे. जब उनसे कांग्रेस जॉइन करने के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि वे नवरात्रि में शुभ मुहूर्त पर अच्छे काम की शुरुआत करेंगे. अब उन्होंने 6 अप्रैल को चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा के मौके पर ही कांग्रेस का दामन थामा है.

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपने संसदीय क्षेत्र पटना साहिब से चुनाव लड़ने पर डटे हुए हैं. यही कारण रहा कि बीजेपी से उनके रिश्ते खराब हुए और पार्टी ने मंत्री रविशंकर प्रसाद को पटना साहिब से प्रत्याशी बना दिया. इसके बाद शत्रुघ्न कांग्रेस के संपर्क में आए और बताया जा रहा है कि वे इसी शर्त पर पार्टी में आए हैं कि कांग्रेस उन्हें पटना साहिब से लोकसभा चुनाव का टिकट दे. पहले बिहार में महागठबंधन में सीट बंटवारा नहीं होने तक शत्रुघ्न असमंजस की स्थिति में थे, हालांकि अब वे कांग्रेस के पाले में आ गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें पार्टी पटना साहिब से लोकसभा प्रत्याशी बनाएगी.

Bihar BJP Worker Clashes: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, पाटलिपुत्र सीट से टिकट पर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में मारपीट

Sonakshi Sinha On Father Shatrughan Sinha leaving BJP: सोनाक्षी सिन्हा पिता शत्रुघ्न सिन्हा के बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस में शामिल होने पर बोलीं- यहां वह दबाव महसूस नहीं करेंगे

Tags

Advertisement