नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव इस समय सुर्खियों में है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गाँधी इस समय भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं. इसी बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोनिया गाँधी से मुलाकात की है, और अब इस मुलाकात के बाद उनके अध्यक्ष बनने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि सोनिया गाँधी से मुलाकात से दौरान शशि थरूर ने उनसे साफ़ पूछ लिया कि क्या वो अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकते हैं, तो इसपर सोनिया गाँधी ने कहा कि its your call. अब सोनिया के इस जवाब से ये तो ज़ाहिर है कि शशि थरूर के मन में अध्यक्ष बनने को लेकर महत्वकांक्षाएं हैं.
जब शशि थरूर ने सोनिया गाँधी से अध्यक्ष पद को लेकर कहा तो उन्होंने ये साफ़ कह दिया कि अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए हर कोई आज़ाद है और गांधी परिवार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि शशि थरूर भी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरेंगे.
गौरतलब है, इससे पहले भी शशि थरूर के बयान ने अटकलों को हवा दे दी थी. असल में शशि थरूर ने अपने एक लेख में कहा था कि अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान जितने ज्यादा उम्मीदवार होंगे चुनाव में उतना ही ज्यादा फायदा होगा. इतना ही नहीं उन्होंने ज्यादा उम्मीदवार के साथ चुनाव लड़ने को एक अच्छा कदम भी बताया था. वहीं बाद में अपनी अध्यक्ष पद की उम्मीदवारी को लेकर भी उनसे सवाल किए गए थे, जिसपर उन्होंने जोर देकर कहा था कि लोग कुछ भी सोचने को स्वतंत्र हैं. इसपर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मैंने अपने लेख के जरिए सिर्फ इतना कहा था कि पार्टी में चुनाव सही रहेंगे और एक लोकतांत्रिक देश में लोकतांत्रिक पार्टी का होना जरूरी है. मैंने बस ये कहा था कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव करवा रही है ये बहुत ही अच्छा कदम है लेकिन मुझे नहीं पता था कि मेरे लेख पर इतनी कयासबाजी शुरू हो जाएगी. मैंने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, और फिलहाल मैं इस मामले और चुनाव पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.
Chandigarh University: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड में अब तक क्या-क्या हुआ? जानिए पूरा अपडेट
Waqf Act 1995: जाने, क्या है वक्फ अधिनियम 1995? और क्यों इसे खत्म करने की हो रही है मांग
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…