नई दिल्ली. कांग्रेस का अध्यक्ष पद का चुनाव इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. दरअसल, अशोक गहलोत ने सोनिया गाँधी से मुलाकात के बाद अध्यक्ष की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब बस दो ही नामों की चर्चा है, एक तो शशि थरूर और दूसरा दिग्विजय सिंह. चुनाव में अक्सर ही प्रतिद्वंदियों के बीच मुकाबला देखने को मिलता है, लेकिन इन दोनों नेताओं ने ये साफ़ कह दिया है कि चुनाव कोई भी जीते लेकिन असल जीत तो पार्टी की ही होगी. दरअसल कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर ने सोशल मीडिया अपर शेयर की है, इस तस्वीर में वह दिग्विजय सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने ये बात साफ़ कर दी है कि जीत किसी की भी हो असल में तो पार्टी जीतेगी.
दरअसल शशि थरूर और दिग्विजय सिंह कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे हैं, ये दोनों ही प्रतियोगी को दावेदारी बहुत मजबूत बताई जा रही है क्योंकि राजस्थान के सियासी बवाल के बाद अशोक गहलोत ने अध्यक्ष पद की रेस से अपना नाम वापस ले लिया है.
थरूर ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह से मुलाकात की, इस मुलाकात के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि, ‘दिग्विजय सिंह से मुलाकात हुई, मैं हमारी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का तहे दिल से स्वागत करता हूँ.’ इस पोस्ट में थरूर ने स्पष्ट किया है कि दोनों के बीच में किसी तरह की कोई प्रतिद्वंदी वाली भावना नहीं है, उन्होंने लिखा, ‘ हम प्रतिद्वंद्वियों की तरह यह चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि हमारे बीच यह एक हेल्दी या कह सकते हैं फ्रेंडली मुकाबला होगा.’ इस दौरान उन्होंने पार्टी के लिए सकारात्मकता दिखाते हुए कहा कि, ‘हम दोनों ही यह चाहते हैं कि जो भी जीते, असल में जीत तो कांग्रेस पार्टी की ही होगी.’
पाकिस्तान: शाहबाज-इमरान का ऑडियो लीक, अब आर्मी चीफ बाजवा का टेप आएगा सामने?
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 73 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. उन्होंने सोमवार…
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल में बिजली गिरने के साथ…
अतुल सुभाष के पिता ने रविवार को अपने बेटे को "परेशान" करने वालों के लिए…