नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) पर जमकर निशाना साधा. थरूर ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा की वजह से उन्हें और बाकी क्षेत्रीय नेताओं को पद्मनाभस्वामी मंदिर में घुसने नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि पीएम की यात्रा से पहले उनका नाम लिस्ट में था, लेकिन अचानक उसे हटा दिया गया. पीएम मोदी मंगलवार को केरल दौरे पर थे. उन्होंने यहां श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की और स्वदेश दर्शन योजना का अनावरण किया. ट्वीट में थरूर ने लिखा, ”तिरुअनंतपुरम स्थित पद्मनाभस्वामी मंदिर में पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत किया लेकिन जब स्थानीय सांसद, विधायक और मेयर मंदिर में जाने लगे तो मालूम चला कि पीएमओ ने हमारा नाम काट दिया है.”
मंदिर के अंदर जाने से पहले पीएम मोदी ने ईस्ट गेट पर अध्यात्मिक सर्किट का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन के अलावा केरल के पर्यटन मंत्री कन्नाथानम और तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर मौजूद थे. थरूर ऐसे नेता हैं जो पीएम मोदी की लगभग हर योजना और नीति पर अपना खुलकर विचार रखते हैं. शशि थरूर पीएम मोदी सरकार पर समय-समय पर हमला करते रहते हैं. उन्होंने नोटबंदी के वक्त मोदी सरकार की जमकर आलोचना की थी.
केरल दौरे पर पीएम मोदी ने कोल्लाम में एक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने पिनराई विजयन की कम्युनिस्ट सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, सबरीमाला पर केरल सरकार मूक बनी रही, जिसकी वजह से सदियों पुरानी परंपरा टूटी है.
BGT 2024-25: टीम इंडिया बॉक्सिंग डे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर और रवींन्द्र जडेजा के तौर…
उत्तर प्रदेश के आगरा में आवारा कुत्ते इतने हिंसक होते जा रहे हैं कि उन्हें…
नवाज शरीफ के पोते जैद हुसैन की शादी की रस्में 25 दिसंबर से शुरू होंगी।…
वेस्ट मिडलैंड्स का एक होटल इस क्रिसमस सीजन को मनाने का एक अनोखा तरीका पेश…
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन 150 फीट गहरी खाई…
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अंबेडकर विवाद पर गृह मंत्री अमित शाह…