मुंबई: गुरुवार (1 जून) की शाम NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम शिंदे के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में हुई जो करीब आधे घंटे तक चली. पौने आठ बजे शरद पवार सीएम आवास से बाहर आ गए. बता दें, गुरुवार की सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने […]
मुंबई: गुरुवार (1 जून) की शाम NCP प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की. ये मुलाकात सीएम शिंदे के सरकारी निवास ‘वर्षा’ में हुई जो करीब आधे घंटे तक चली. पौने आठ बजे शरद पवार सीएम आवास से बाहर आ गए. बता दें, गुरुवार की सुबह उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांगा था. इसके बाद उन्होंने शाम को शिंदे से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाक़ात की वजह अब तक साफ़ नहीं है लेकिन ये मीटिंग तब हुई है जब उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर गए हुए हैं.
ऐसे में इस मुलाकात के कई सियासी मायने अपने आप निकलकर सामने आ रहे हैं. बता दें, एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री बनने के बाद शरद पवार की उनसे ये पहली मुलाकात है. जब शरद पवार सीएम शिंदे से मिलने के लिए आए तो उनके हाथ में कुछ कागजात भी दिखाई दिए. ये पहली बार था जब वह खुद मुख्यमंत्री शिंदे से मिलने के लिए वर्षा बंगले में आए थे. बताया जा रहा है कि शरद पवार मराठा मंदिर संस्था के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण लेकर सीएम शिंदे के आवास पर पहुंचे थे. बता दें, ये कार्यक्रम इसी महीने 24 जून को होने जा रहा है.
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शिंदे ने इसे सदिच्छा भेंट बताया है और इस मुलाकात में किसी भी राजनीतिक चर्चा होने से इनकार किया है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस दौरान एकाध मुद्दे पर बातचीत हुई लेकिन ये मुद्दे स्कूलों से जुड़े थे.
बता दें, इस मुलाकात को लेकर चर्चाएं इसलिए शुरू हो गई हैं क्योंकि इस समय उद्धव ठाकरे विदेश दौरे पर गए हुए हैं. सीनियर पवार उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र में रहते हुए सीएम शिंदे से मिलने कभी उनके आवास पर नहीं गए थे. सीएम शिंदे की ओर से रत्नागिरी के रिफाइनरी प्रोजेक्ट को लेकर उनकी पार्टी के नेता और मंत्री उदय सामंत जरूर शरद पवार से मिलने गए थे. ये मुलाकात सिल्वर ओक पर हुई थी जहां शरद पवार ने प्रोजेक्ट को लेकर शिंदे सरकार को अपना समर्थन भी दिया था. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा था कि इस दौरान लोगों के हितों को ध्यान में रखा जाए.
कांग्रेस हाईकमान की राजस्थान में सुलह की कोशिश नाकाम! पायलट बोले- मांगों से कोई समझौता नहीं