Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • ShankerSinh Vaghela Attacks BJP: गुजरात के पूर्व सीएम और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला का बड़ा आरोप- गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश

ShankerSinh Vaghela Attacks BJP: गुजरात के पूर्व सीएम और एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला का बड़ा आरोप- गोधरा की तरह पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश

ShankerSinh Vaghela Attacks BJP: गुजरात के पूर्व सीएम और कभी बीजेपी के दिग्गज लीडर रहे एनसीपी नेता शंकर सिंह वाघेला ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़े आरोप लगाए हैं. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदा उठाने के लिए गोधरा कांड की तरह ही जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भी आतंकी हमला कराया. वाघेला ने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल गाड़ी का शुरुआती रजिस्ट्रेशन नंबर गुजरात का था. शंकर सिंह वाघेला ने भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके स्थित बालाकोट में किए एयर स्ट्राइक पर भी सवाल उठाएं. कांग्रेस समेत कई अन्य दलों में रह चुके वाघेला ने बीजेपी पर कई और आरोप लगाए. जानें क्या हैं ये आरोप.

Advertisement
ShankerSinh-Vaghela-Attacks-BJP-pm-modi
  • May 2, 2019 11:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

अहमदाबाद. ShankerSinh Vaghela Attacks BJP: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और कभी भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता रहे शंकर सिंह वाघेला ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़े आरोप लगाए हैं. शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि बीजेपी ने राजनीतिक फायदा उठाने के लिए साजिशन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमला करवाया जिसमें सीआरपीएफ के 45 जवान शहीद हो गए थे. फिलहाल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि साल 2002 के गोधरा कांड की तरह ही पुलवामा हमला भी बीजेपी की साजिश है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में राजनीतिक करियर शुरू करने वाले शंकर सिंह वाघेला ने बुधवार को कहा कि पुलवामा हमले में आतंकियों ने जिस वाहन में विस्फोटक भर उसे सीआरपीएफ काफिले के पास ले जाकर उड़ाया था, उसका शुरुआती रजिस्ट्रेशन गुजरात का था.

शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा आतंकी हमले की प्रतिक्रिया के रूप में भारतीय वायु सेना द्वारा पीओके स्थित बालाकोट में एयर स्ट्राइक करने के दावों पर भी सवाल उठाया. वाघेला ने कहा कि बालाकोट में आईएएफ एयरस्ट्राइक में एक भी आतंकी की मौत नहीं हुई. कोई भी इंटरनैशनल एजेंसी भारत के दावे की पुष्टि नहीं कर पाई कि बालाकोट एयरस्ट्राइक में 200 आतंकी मारे गए. शंकर सिंह वाघेला ने ये आरोप भी लगाया कि बालाकोट एयरस्ट्राइक भी सुनियोजित साजिश थी.

https://www.youtube.com/watch?v=hfjxXuprCeY

साल 1996-97 के दौरान गुजरात के सीएम रहे शंकर सिंह वाघेला ने पुलवामा हमले का हवाला देते हुए बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश की सूचना दी थी तो फिर सावधानी क्यों नहीं बरती गई. वैसे ही अगर बालाकोट में आतंकी कैंप के बारे में पहले से पता था तो फिर पहले कार्रवाई क्यों नहीं हुई. वाघेला ने कहा कि बीजेपी इन सभी साजिशों का हिस्सा रही है और राजनीतिक फायदे के लिए ऐसा कर रही है.

https://www.youtube.com/watch?v=Q3p5Wbpeszc

गुजरात के विकास मॉडल की आलोचना करते हुए शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि बीजेपी का गुजरात मॉडल फेक है और वहां लोग काफी परेशान हैं. उन्होंने ये भी कहा कि गुजरात के बीजेपी नेता काफी परेशान हैं और बंधुआ मजदूर जैसी जिंदगी बिता रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=5monsDl-fPs

मालूम हो कि आरएसएस कार्यकर्ता के रूप में शंकर वाघेला सबसे पहले जनसंघ से जुड़े और फिर जनता पार्टी में उसका विलय हो गया. बाद में शंकर सिंह वाघेला बीजेपी से जुड़े और साल 1996 में उन्होंने बीजेपी से अलग होकर राष्ट्रीय जनता पार्टी का गठन किया. साल 2006-2007 के दौरान वाघेला गुजरात के सीएम रहे. बाद में उनकी पार्टी का कांग्रेस में विलय हो गया. बाद में उन्होंने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ दी और जन विकल्प मोर्चा नामक राजनीतिक संगठन बनाया. बाद में शंकर सिंह वाघेला ने शरद पवार की पार्टी एनसीपी का दामन थाम लिया.

Yeti Makalu Indian Army Himalaya Photo: नेपाल ने खारिज किया भारतीय आर्मी द्वारा किया येति हिममानव दिखने का दावा, बताया जंगली भालू

Digvijay Singh on Masood Azhar UNSC Global Terrorist: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने साधा पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना, कहा- पाक पीएम इमरान खान हैं मोदी जी के दोस्त, कैसें करेंगे मसूद अजहर पर कार्रवाई

Tags

Advertisement