Shahid Afridi Javed Miandad Support Imran Khan Propaganda: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रोपेगेंडा के प्यादे बने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद, कहा- पीएम को सपोर्ट करने जल्द जाएंगे कश्मीर

Shahid Afridi Javed Miandad Support Imran Khan Propaganda: भारत ने जब से जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाया है उसके बाद से पाकिस्तान बौखला गया है. उसके बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर कई तरह के आरोप लगाते रहे हैं. यहां तक उन्होंने भारत को गीदड़भभकी देते हुए परमाणु युद्ध की बात कही. पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने लोगों से कहा कि पाकिस्तानी लोग कश्मीरी जनता के समर्थन में आएं और आगामी शुक्रवार को विरोध करें. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद ने इमरान खान के इस बयान का समर्थन किया है. इन दोनों क्रिकेटर्स ने कहा है कि वह जल्द ही कश्मीर का दौरा करेंगे.

Advertisement
Shahid Afridi Javed Miandad Support Imran Khan Propaganda: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के प्रोपेगेंडा के प्यादे बने पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी और जावेद मियांदाद, कहा- पीएम को सपोर्ट करने जल्द जाएंगे कश्मीर

Aanchal Pandey

  • August 28, 2019 6:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान बौखलाए हुए हैं. वह जम्मू-कश्मीर को लेकर भारत पर अनेक तरह के आरोप लगाते रहे हैं. पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते हुए इमरान खान ने लोगों से गुजारिश की पाकिस्तानी लोग कश्मीरी जनता के समर्थन में आएं और आगामी शुक्रवार को विरोध करें. इमरान खान की इस मुहिम का पूर्व पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी खुलकर समर्थन किया है.

शाहिद अफरीदी ने बुधवार को ट्वीट करते हुए कहा कि वह आगामी शुक्रवार यानी 30 अगस्त को मजार ए काइद के पास दोपहर 12 बजे उपस्थित होंगे. इसके बाद वह 6 सितंबर को एक शहीद के घर भी जाएंगे. शाहिद अफरीदी ने आगे लिखा कि वह जल्द ही एलओसी ( Line of Control) का भी दौरा करेंगे. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और पूर्व कप्तान और दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद भी लाइन ऑफ कंट्रोल के दौरे पर जाएंगे.

जावेद मियांदाद ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की कि वह उन लोगों के साथ हैं जो लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा करने वाले हैं. जावेद मियांदाद ने वीडियो जारी कर कहा कि हम एलओसी पर जाएंगे और शांति के लिए अपील करेंगे. मियांदाद ने वीडियो में कहा कि हम चाहते हैं कि भारत और पाकिस्तान हर मामले को शांति के साथ हल करें. 

https://twitter.com/ItsJavedMiandad/status/1165697909028982790?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fsports%2Fcricket%2Fcricket-news%2Fshahid-afridi-and-javed-miandad-tweets-on-kashmir-issue%2Farticleshow%2F70874512.cms

जहां जावेद मियांदाद लाइन ऑफ कंट्रोल का दौरा कर शांति की अपील करेंगे वहीं पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद ने जंग की धमकी दी है. शेख रशीद ने अनुमान लगाते हुए कहा कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच अक्टूबर या नवंबर में युद्ध छिड़ सकता है.  पाकिस्तानी रेल मंत्री शेख राशिद का ये बयान पाक पीएम इमरान खान के उस बयान के बाद आया जिसमें उन्होंने भारत के साथ परमाणु युद्ध की गीदड़भभकी दी थी.

वहीं पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीएम इमरान के उस बयान में हां में हां मिलाते हुए कहा है कि वह इस मसले को संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा में उठाएंगे. कुरैशी के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की आमसभा में मौदूज रहेंगे और कश्मीर मामले को उठाएंगे. 

India-Pakistan War Weapons: भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो कौन किस पर पड़ेगा भारी, जानें दोनों देशों की सैन्य ताकत

Sheikh Rashid Ahmed on India Pakistan War: पाकिस्तान रेल मंत्री शेख राशिद बोले- अक्टूबर-नवंबर में होगा भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध, कराची में मिसाइल टेस्ट के लिए नोटम अलर्ट जारी

 

Tags

Advertisement