उत्तराखंड : वरिष्ठ संत की सीएम धामी से मांग, कानून लाकर देवभूमि को गैर हिंदूओं से कराया जाए मुक्त

उत्तराखंड। चारधाम में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध का मुद्दा जोर पकड़ रहा है. बता दें कि साध्वी प्राची के बाद अब शंकराचार्य परिषद ने भी मांग उठाई है. साथ ही यह मांग सीएम पुष्कर धामी को पत्र लिखकर की गई है. इस पत्र में लिखा है कि भूमि संशोधन कानून लाकर देवभूमि को गैर हिंदुओं से मुक्त कराया जाए. आपको बता दें यह पत्र वरिष्ठ संत स्वामी आनंद स्वरूप ने लिखा है.

साध्वी प्राची ने उठाई मांग

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मंदिरों में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू करने और गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक जैसी मांग लंबे समय से उठ रही है. इस बीच कुछ समय पहले बीजेपी की तेजतर्रार नेता साध्वी प्राची ने सीएम पुष्कर सिंह धामी से मांग की थी कि चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक लगाई जाए. साध्वी प्राची ने कहा कि किसी भी हिंदू को दूसरे धर्मों के धार्मिक स्थलों पर जाने की इजाजत नहीं है, लेकिन दूसरे धर्मों के लोग हिंदुओं के धार्मिक स्थलों पर आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड सरकार और प्रशासन से अपील कर रही हैं कि चारधाम यात्रा में हिंदुओं के अलावा किसी और धर्म को अनुमति नहीं दी जाए.

सीएम योगी हिंदुत्व की है पहचान

साध्वी प्राची ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार हिंदुत्व के लिए काफी काम कर रही है. इसी तरह उत्तराखंड सरकार को भी हिंदुत्व के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए.

चारधाम यात्रा 3 मई से शुरू

जानकारी के लिए बता दें की चारधाम की यात्रा 3 मई 2022 से शुरू होने जा रही है. इसके लिए तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं.

Tags

Ban on Non Hindu People EntryChar Dham YatraCharddham YatraNon Hindu People in Chardham YatraPushkar singh dhamiSadhvi PrachiShankaracharyaShankaracharya ParishadUttarahand Government
विज्ञापन