मुंबई. बीते दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने नितिन गडकरी को लेकर जो बयान दिया वो इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है. ऐसे में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गुट के विधायक संजय गायकवाड़ ने आज मांग की है कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को छत्रपति शिवाजी महाराज के बारे में उनकी हालिया टिप्पणी के लिए राज्य से बाहर भेज दिया जाए, इस संबंध में बुलढाणा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले गायकवाड़ ने दावा किया कि कोश्यारी ने मराठा साम्राज्य के संस्थापक के बारे में बयान देकर पहले भी विवाद खड़ा कर चुके हैं.
इस मामले में संजय गायकवाड़ ने कहा कि, “राज्यपाल को यह समझना चाहिए कि छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्श कभी भी पुराने नहीं होते और उनकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती चाहे वो दुनिया का कितना भी महान इंसान क्यों न हो. केंद्र में भाजपा नेताओं से मेरा अनुरोध है कि एक ऐसा व्यक्ति जो राज्य के इतिहास को नहीं जानता है वो यहाँ कैसे काम करता है, इन्हें तो कहीं और भेज देना चाहिए.” गौरतलब है, संजय गायकवाड़ एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ”बालासाहेबंची शिवसेना” गुट के विधायक हैं, यह गुट महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन में सरकार चला रहा है.
बीते दिनों छात्रों को संबोधित करते हुए महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा था कि अगर कोई आपसे पूछता है कि आपका आदर्श कौन है, तो आपको उसे खोजने के लिए बाहर जाने की जरूरत नहीं हैवो आपको आपके महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे. छत्रपति शिवाजी महाराज तो अब पुराने युग की बात हो गयी, अब नए युग में तो डॉ बाबासाहेब अंबेडकर से लेकर नितिन गडकरी तक आपको यहीं महाराष्ट्र में ही मिल जाएंगे.
इसी कड़ी में उन्होंने कहा, “पहले जब हम स्कूल-कॉलेज में पढ़ते थे तो हमसे पूछा जाता था कि आपका पसंदीदा हीरो, पसंदीदा नेता कौन है? तो हम सुभाष चंद्र बोस, जवाहरलाल नेहरू और महात्मा गाँधी का नाम लेते थे, लेकिन अब मुझे लगता है कि अगर कोई आपसे पूछे कि आपका आइकन कौन है? आपका पसंदीदा हीरो कौन है? तो आपको इसके लिए महाराष्ट्र के बाहर जाने की जरूरत नहीं है. ये आपको महाराष्ट्र में मिल जाएंगे और ‘शिवाजी’ उनमें से एक हैं, हालांकि, वह अब पुरानी पीढ़ी के हो गए हैं, तो अगर नई पीढ़ी की बात करें तो आपको डॉ. अंबेडकर से लेकर डॉ. गडकरी यानी नितिन गडकरी जी तक यहीं मिल जाएंगे.
चाचा-भतीजा हुए एक? शिवपाल ने कहा- हम और अखिलेश मिलकर 2024 में 50 सीटें जीतेंगे
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…
शाहरुख खान ने खुद इस बात का ऐलान किया है कि आर्यन डायरेक्शन में डेब्यू…