नई दिल्ली. SC On Ayodhya Ram Janmabhoomi Land Dispute Case: अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद मामले पर बड़ी खबर सामने आ रही है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट बीते एक महीने से लगातार सुनवाई कर रही है और सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि अगले महीने यानी 18 अक्टूबर तक दोनों पक्षों की बहस पूरी होने की उम्मीद है. वहीं चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया रंजन गोगोई ने भी कहा कि मुस्लिम पक्ष और रामलला विराजमान को इस मामले की जल्द से जल्द सुनवाई के लिए कोशिशें करनी होंगी ताकि इसपर जल्द से जल्द फैसला आ सके. माना जा रहा है कि 17 नवंबर से पहले अयोध्या राम जन्मभूमि विवाद का हल निकल जाएगा और राम मंदिरप बनाने का रास्ता साफ हो जाएगा.
बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 26वें दिन की सुनवाई शुरू हुई. मुस्लिम पक्ष की तरफ से राजीव धवन ने कहा कि अगले हफ्ते तक हम अपनी बहस पूरी कर लेंगे. 27 सितंबर तक मुस्लिम पक्ष अपनी बहस पूरी कर लेंगे. इसके बाद सीजेआई रंजन गोगोई ने कहा कि आप अपनी बहस इस महीने तक पूरी कर लेंगे. वहीं रामलला विराजमान ने कहा कि उन्हें इस मामले में जवाब देने के लिए 2 दिनों का वक्त चहिए.
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ में इस बात पर अभी मंथन चल रहा है कि सुनवाई पूरी होने में कितना समय लगेगा. मुख्य न्यायाधीष ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में 18 अक्टूबर तक सुनवाई पूरी कर लेंगे. सीजेआई ने कहा कि सभी पक्षों को इसके लिए एफर्ट करना होगा. गोगोई ने कहा कि उसके बाद हमें फैसला लिखने के लिए 4 हफ्तों का समय मिलेगा. CJI ने कहा कि हमें मध्यस्थता को लेकर लेटर मिला है और अगर पक्ष आपसी बातचीत कर मसले का समझौता करना चाहते है तो ऐसा करके कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखे. रंजन गोगोई ने कहा कि मध्यस्थता को लेकर गोपनीयता बनी रहेगी.
आपको बता दूं कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कराना केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के अजेंडे में है और बीते कई वर्षों से कोशिशें जारी हैं कि अयोध्या विवाद का समाधान हो. सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में बीते कई वर्षों से इसका हल निकालने की कोशिश हो रही है और दोनों पक्ष यानी मुस्लिम पक्ष और रामलला विराजमान अपना-अपना पक्ष रख रहे हैं. अब आने वाले दिनों में पता चल जाएगा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का रास्ता कितना साफ होता है और मंदिर निर्माण में कितना वक्त लगता है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…