लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष के कैंडिडेट यशवंत सिन्हा को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जोरदार झटका दे दिया है. राजभर और शिवपाल राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू के सम्मान में सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित डिनर में शामिल होने पहुँच गए हैं, योगी द्वारा आयोजित इस डिनर में राजभर और शिवपाल के अलावा रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया भी पहुंचे हैं. वहीं, गठबंधन की बात करें तो ओपी राजभर ने पिछले एक-दो दिनों में इस बात के भरपूर संकेत दिए हैं कि सपा और सुभासपा का गठबंधन टूटने वाला है लेकिन पहल वो नहीं करेंगे और अखिलेश को गठबंधन तोड़ने का मौका देंगे.
सुभासपा और सपा के बीच तल्खी बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की पत्रकार वार्ता में भी साफ़ नज़र आई क्योंकि सपा ने इस पत्रकार वार्ता में गठबंधन के एक अन्य सहयोगी राष्ट्रीय घटकदल (रालोद) के प्रमुख जयंत सिंह को तो बुलाया था, लेकिन सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर इस पत्रकार वार्ता में नज़र नहीं आए. वहीं, मऊ जिले में पार्टी की एक बैठक में सम्मिलित होने जा रहे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजभर ने शुक्रवार को बातचीत में यह साफ़ कर दिया वह सपा से गठबंधन तोड़ने को लेकर अपने स्तर से पहल नहीं करने वाले हैं.
उन्होंने सपा से तल्खी को लेकर मीडिया में आई खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, वे बस सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से ‘तलाक’ मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने कहा, वह अब भी सपा के साथ हैं. राजभर ने कहा कि यही अखिलेश यादव उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहेंगे, तो वह सपा के साथ जबरदस्ती नहीं रहेंगे. जब राजभर से पत्रकार वार्ता में शामिल नहीं होने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अखिलेश यादव पर तंज कस्ते हुए कहा कि अखिलेश यादव भूल गए होंगे, इसलिए उन्हें बैठक में नहीं बुलाया.
Shinzo Abe Passes Away: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का निधन, सुबह हुआ था हमला
कॉमेडियन सुनील पाल के अपहरण के आरोपी शुभम ने बुधवार को थाने में सरेंडर कर…
आतंकी मसूद अजहर को हार्ट अटैक के बाद कराची के अस्पताल में भर्ती कराया गया…
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने 26 दिसंबर को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित तेलंगाना…
टैरो कार्ड की भविष्यवाणी से जाने नया साल 2025 आपके लिए कैसा रहेगा।
मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला को पिछले 12 सालों से बंधक बना रखा था। महिला…
इस बैठक में कांग्रेस के हालिया आरोपों का जवाब देने की लिए चर्चा हुई। आपको…