Advertisement

जेल में ही रहेंगे सत्येंद्र जैन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में ही रहने वाले हैं. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को एक बार फिर जैन की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है, हालांकि, जैन के लिए […]

Advertisement
जेल में ही रहेंगे सत्येंद्र जैन, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में न्यायिक हिरासत बढ़ी
  • August 23, 2022 9:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन फिलहाल जेल में ही रहने वाले हैं. दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को एक बार फिर जैन की न्यायिक हिरासत 27 अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है, हालांकि, जैन के लिए राहत की बात ये रही कि अदालत ने आज उनकी पत्नी पूनम जैन को नियमित जमानत दे दी है, इससे पहले उन्हें अंतरिम जमानत दी गई थी.

केजरीवाल सरकार में बिना विभाग के मंत्री 57 वर्षीय सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग प्रिवेंशन एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया था, इससे पहले उन्हें पहले पुलिस हिरासत में और उसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था.

जैन का विवादों से रहा है पुराना नाता

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन का विवादों से पुराना नाता रहा है. कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के साथ ही साथ सत्येंद्र जैन पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जैन पर अधिकारों के दुरुपयोग के भी कई आरोप लगाए जा चुके हैं. सत्येंद्र जैन की बेटी सौम्या जैन को मोहल्ला क्लिनिक के लिए सलाहकार नियुक्त किए जाने के मामले ने भी उस समय काफी तूल पकड़ा था. इस मामले की जांच सीबीआई तक को सौंप दी गई थी.

दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन पेशे से एक आर्किटेक्ट हैं. जैन को केजरीवाल का काफी करीबी नेता भी माना जाता है, यही वजह है कि केजरीवाल की छोटी कैबिनेट में उन्हें बड़ी जिम्मेदारियां दी गई थी. सत्येंद्र जैन ने अन्ना आंदोलन में भी अहम भूमिका निभाई थी, जिसके बाद ही जैन आम आदमी पार्टी में जुड़े थे.

 

सिसोदिया ने बता दिया भाजपा से किसने दिया था पार्टी तोड़ने का ऑफर, केजरीवाल ने माँगा भारत रत्न

Advertisement