नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली की राजनीति में आज एक वायरल वीडियो कोहराम मचा दिया है। आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री और सीएम केजरीवाल के बेहद खास माने जाने सत्येंद्र जैन का तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए वीडियो सामने आया है। इस वीडियो को लेकर राज्य की विपक्षी पार्टी बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी ने कहा है कि आम आदमी पार्टी अब स्पा और मसाज पार्टी बन चुकी है।
सत्येंद्र जैन के मसाज वाले वीडियो पर आज दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जिसे कट्टर ईमानदार बताते थे वह कट्टर बेईमान मंत्री तिहाड़ जेल में मसाज करवा रहा है।
बीजेपी नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आगे कहा कि ये आम आदमी पार्टी नहीं, बदनाम दाम पार्टी है। आप अब स्पा और मसाज पार्टी बन चुकी है। सत्येंद्र जैन ठग है और केजरीवाल महाठग है। इस वीडियो पर अरविंद केजरीवाल को पूरे देश को जवाब देना चाहिए। केजरीवाल के इशारे पर ही भ्रष्टाचार होता है। उन्होंने संविधान को तार-तार किया है।
बता दें कि वायरल वीडियो में सत्येंद्र जैन पैरों में ऑयल मसाज लेते नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि वह बहुत आराम से बिस्तर पर लेटे हुए हैं और उनके हाथों और पैरों में मसाज की जा रही है। इस दौरान वह लोगों से बातचीत भी कर रहे हैं। बता दें कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया था कि तिहाड़ जेल के अंदर सत्येंद्र जैन को वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…