नई दिल्ली. हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने रविवार को बयान जारी कर खुद के कांग्रेस से जुड़ने से मना कर दिया है. मीडिया में शनिवार को खबरें आई थीं कि सपना चौधरी ने यूपी कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राज बब्बर के दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. हालांकि अब सपना चौधरी ने इन खबरों को खारिज करते हुए पुष्टि की है कि अभी उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है. साथ ही सपना बताया कि न ही उन्होंने कांग्रेस जॉइन की है और न ही वे कांग्रेस के लिए लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचार करेंगी.
सपना चौधरी ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि उनके कांग्रेस में शामिल होने की खबरें झूठी हैं. उन्हें नहीं पता कि वे कब कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी से मिली थीं. प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सामने आई उनकी फोटो भी पुरानी है. सपना चौधरी ने साफ किया है कि उनका फिलहाल कांग्रेस में जाने का कोई इरादा नहीं है.
इस दौरान हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना ने बताया कि वे लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस तो क्या किसी भी पार्टी के लिए प्रचार नहीं करेंगी. साथ ही उनका चुनाव लड़ने का भी कोई इरादा नहीं है.
गौरतलब है कि शनिवार शाम को मीडिया में खबरें आई थीं कि सपना चौधरी कांग्रेस से जुड़ गई हैं. उनमें यह भी बताया गया था कि सपना ने उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के नई दिल्ली स्थित आवास पर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. इसके बाद अटकलें यह भी लगाईं जा रही थीं कि कांग्रेस उन्हें मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की हेमा मालिनी के सामने टिकट दे सकती है.
हालांकि शनिवार देर रात आई कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट में मथुरा से महेश पाठक को लोकसभा प्रत्याशी बनाया गया है. इस तरह सपना चौधरी के मथुरा से चुनाव लड़ने की अटकलों को विराम लग गया. अब सपना ने खुद मीडिया के सामने आकर खुद के कांग्रेस से जुड़ने की बात को झूठा बताया है. उन्होंने कहा कि उनका फिलहाल राजनीति में जाने का मन नहीं है और वे कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं करेंगी.
मिनी मुंबई इंदौर से सामने आया है. आपको याद होगा कि कुछ दिन पहले इंदौर…
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-7 जनवरी को पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार…
मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार पूर्व पीएम शेख हसीना को वापस…
: हाल ही में बनारस (वाराणसी) से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर लोग…
बीएमसी चुनाव में मनसे बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी या नहीं इस पर पार्टी ने…
चीन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां एक युवक की अपनी गर्लफ्रेंड की…
View Comments
कांग्रेस डूबती नौका है उसमें कौन बैठेगा