स्वामी प्रसाद मौर्य पर संत राजूदास ने लगाया ‘भगवा आतंकी’ कहने का आरोप, करेंगे केस

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजूदास के विवाद मामले पर संत राजूदास ने सपा नेता पर केस दर्ज़ करवाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में केस दर्ज़ करवाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी […]

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य पर संत राजूदास ने लगाया ‘भगवा आतंकी’ कहने का आरोप, करेंगे केस

Riya Kumari

  • February 16, 2023 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: स्वामी प्रसाद मौर्य और संत राजूदास के विवाद मामले पर संत राजूदास ने सपा नेता पर केस दर्ज़ करवाने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि वह स्वामी प्रसाद मौर्य पर लखनऊ में केस दर्ज़ करवाएंगे. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर भी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

मुख्यमंत्री से करेंगे कार्रवाई की मांग

हनुमान गढ़ी के संत राजू दास ने नाराज़गी जताते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार सनातन संस्कृति संत और रामचरितमानस को गाली दे रहे हैं. उन्होंने इस बात की निंदा की है. उनका आरोप है कि सपा नेता धर्म को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. राजूदास ने आगे बताया कि लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में मेरे पहुंचते ही स्वामी प्रसाद कहने लगे कि आ गया भगवा आतंकी। इसे पकड़ो और मारो और कर दो हत्या। राजदास के अनुसार उन्हें स्वामी प्रसाद ने सनातनी समाज में विष घोलने वाला भी कहा. उनका आरोप है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के पीछे आतंकी फंडिंग कर रही है। उनके इस बयान का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह कहते दिख रहे हैं, ‘कौन किससे अभद्रता कर रहा है। स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराऊंगा।’

मेरी हत्या के लिए दी सुपारी- स्वामी प्रसाद मौर्य

दूसरी ओर पूर्व मंत्री सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य का भी एक बयान खूब सुर्खियों में है. उनका कहना है कि एक विशेष वर्ग उनकी हत्या की सुपारी दे रहा है. उन्होंने बिना नाम लिया राजूदास पर निशाना साधते हुए कहा कि साधु के भेष में आपराधिक प्रवृत्ति के लोग साजिश रच रहे हैं। भाजपा सरकार मेरी ह्त्या करना चाहती है और मेरे नाम की सुपारी दी जा रही। सरकार मौन है कि मैंने महिलाओं, दलितों आदिवासियों की बात उठाई। बता दें, स्वामी प्रसाद मौर्य ने अपनी सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को पत्र भेजा है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को भी पत्र भेजा है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement