मुंबई: महाराष्ट्र में इस समय एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के गठबंधन की सरकार है जहां शिंदे मुख्यमंत्री और फडणवीस उपमुख्यमंत्री के पद पर हैं. इसके बाद से लगातार उद्धव ठाकरे गुट शिंदे-फडणवीस की गठबंधन सरकार पर हमलावर है. ठाकरे गुट के नेता शिंदे और भाजपा सरकार पर तरह-तरह के आरोप लगा रहे हैं. इसी कड़ी में संजय राउत का बड़ा बयान सामने आया है जहां उन्होंने दावा किया है कि अगले 15-20 दिन में ‘शिंदे-फडणवीस’ सरकार गिर जाएगी.
राउत के इस बयान के अनुसार शिंदे-फडणवीस सरकार का महाराष्ट्र में डेथ वारंट जारी हो चुका है जहां केवल एक तारीख का ऐलान होना बाकी है. राउत ने कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि फरवरी में शिंदे सरकार गिर जाएगी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले में देरी हो गई और इस सरकार की लाइफलाइन बढ़ गई. आगे उन्होंने दावा किया कि अगले 15 से 20 दिनों में यह सरकार गिर जाएगी.
गौरतलब है कि पिछले साल महाराष्ट्र में जून महीने में शिंदे गुट ने बगावत कर दी थी. बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार गिर गई थी और शिंदे ने शिवसेना के बागी विधायकों और भाजपा के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. इसके बाद ठाकरे के गुट से कई नेता शिंदे गुट में शामिल हो चुके हैं. तभी से राज्य की सियासत में दोनों गुटों के बीच तनातनी जारी है. इसी कड़ी में शिंदे गुट को चुनाव आयोग ने शिवसेना का चुनाव प्रतीक तीर कमान भी सौंप दिया था. बगावत के बाद ठाकरे को अपने सीएम पद से इस्तीफ़ा देना पड़ा और शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बने. वहीं उपमुख्यमंत्री की गद्दी भाजपा के देवेंद्र फडणवीस को मिली.
तभी से राज्य में दो गुट आमने-सामने आ गए हैं जहां शिंदे गुट का कहना था कि उन्होंने ये सब बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को बचाने के लिए किया था. दूसरी ओर उद्धव ठाकरे का गुट दावा कर रहा था कि वही असल शिवसेना है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
केंद्र सरकार ने निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (RTE) नियम, 2010 में बड़ा संशोधन…
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जायेगा. पिछली चैंपियंस ट्रॉफी…
जयपुर पुलिस ने एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो शादी के बाद युवकों…
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने कहा है कि…
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि विपक्ष के कई ऐसा नेता हैं, जिनके पास इंडिया गठबंधन…
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…