Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी…

INDIA गठबंधन के पीएम उम्मीदवार पर संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी, प्रियंका गांधी…

नई दिल्ली। उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है। हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं चाहे राहुल गांधी हों प्रियंका गांधी हों, इंडिया गठबंधन के पास कई चेहरे हैं उनमें कोई भी […]

Advertisement
Sanjay Raut
  • December 26, 2023 12:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली। उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने प्रधानमंत्री मोदी समेत भाजपा पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई तानाशाही के खिलाफ है। हमारे पास प्रधानमंत्री पद के लिए कई उम्मीदवार हैं चाहे राहुल गांधी हों प्रियंका गांधी हों, इंडिया गठबंधन के पास कई चेहरे हैं उनमें कोई भी प्रधानमंत्री बन जाएगा।

क्या बोले नीतीश?

वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वो इस गठबंधन का संयोजक नहीं बनाए जाने को लेकर न ही निराश हैं और न ही मायूस हैं। सीएम ने सोमवार (25 दिसंबर 2023) को चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि मुझे कोई मायूसी नहीं हुई, कोई नाराज़गी नहीं हुई। दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सोमवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश ने कहा कि बैठक में मुद्दा (एक नेता के नाम का) आया। उन्होंने कहा कि मैने शुरू में ही स्पष्ट कर दिया था कि हमारी अपनी कोई इच्छा नहीं है।

आप और टीएमसी ने नीतीश को नकारा

भाजपा नेतृत्व वाले NDA के नेताओं ने इस घटनाक्रम की आलोचना करते हुए दावा किया था कि आम आदमी पार्टी प्रमुख केजरीवाल तथा तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने वास्तव में नीतीश की कथित प्रधानमंत्री पद की महत्वाकांक्षाओं को दरकिनार कर दिया।

Advertisement