पात्रा चॉल घोटाले में ED ने राउत की पत्नी वर्षा को भेजा समन, खाते में 1.08 करोड़ कहां से आये?

मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में तलब किया है. अदालत द्वारा मामले में राउत की ईडी रिमांड बढ़ाए जाने के बाद वर्षा राउत को समन भेजा गया है. बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव […]

Advertisement
पात्रा चॉल घोटाले में ED ने राउत की पत्नी वर्षा को भेजा समन, खाते में 1.08 करोड़ कहां से आये?

Aanchal Pandey

  • August 4, 2022 5:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को शिवसेना सांसद संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डरिंग मामले में तलब किया है. अदालत द्वारा मामले में राउत की ईडी रिमांड बढ़ाए जाने के बाद वर्षा राउत को समन भेजा गया है. बता दें कि केंद्रीय एजेंसी ने उपनगर गोरेगांव में पात्रा ‘चॉल’ के पुनर्विकास में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर रविवार को संजय राउत को गिरफ्तार किया था और अब इस मामले में राउत के अलावा उनकी पत्नी व कुछ कथित साथी भी शामिल बताए जा रहे हैं.

क्यों भेजा गया समन

ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के खाते से संबंधित लेन-देन के चलते उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया गया है. अदालत में गुरुवार की सुनवाई के दौरान, ईडी ने कहा कि वर्षा राउत के खाते में असंबंधित व्यक्तियों से 1.08 करोड़ रुपये की राशि मिली थी. ज्ञात हो कि अप्रैल में ईडी ने इस जांच के तहत राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को अस्थायी रूप से जब्त कर लिया है.

संजय राउत की पत्नी का कनेक्शन

प्रवीण राउत को ईडी ने गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की थी, इसके बाद इस मामले में सुजीत पाटकर का नाम आया, फिर जब ईडी ने सुजीत पाटकर के ठिकानों पर छापेमारी की तो छापेमारी में कई अहम दस्तावेज मिले. ईडी की जांच में सामने आया कि प्रवीण राउत की पत्नी माधुरी राउत ने संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को एक लोन दिया था और यह लोन 55 लाख रुपये का था लेकिन बैंक में बिना कोई दस्तावेज दिए ये लोन पास हो गया. बैंक से लिए गए 55 लाख रुपयों से वर्षा राउत ने दादर में एक फ्लैट खरीदा और इस फ्लैट के सिलसिले में ईडी ने वर्षा राउत से पूछताछ की.

संजय राउत की बेटी का कनेक्शन?

आरोप है कि म्हाडा लैंड डील में प्रवीण राउत को कमीशन के रूप में 95 करोड़ रुपये मिले थे, और प्रवीण से पूछताछ में जिस सुजीत पाटकर का नाम सामने आया, सुजीत भी संजय राउत का करीबी माना जाता है. इसके अलावा सुजीत पाटकर की एक वाइन ट्रेडिंग कंपनी है, जिसमें संजय राउत की बेटी उसकी पार्टनर है.

संजय राउत से लैंड डील में एक और लिंक जुड़ रहा है, दरअसल, संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत और सुजीत पाटकर की पत्नी ने अलीबाग में एक जमीन खरीदी थी और ईडी का मानना है कि इस जमीन को खरीदने के लिए भी रुपयों की हेराफेरी की गई थी. अब ईडी सारे मामलों की जांच के बाद सारे लिंक की कडियां जोड़ने में लगी है, हालांकि संजय राउत ने इन सभी आरोपों को खारिज किया है.

 

राहुल गांधी का संघ पर निशाना, जिन्होंने 52 सालों तक नहीं फहराया तिरंगा, वो चला रहे हैं ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम

Advertisement