दो रिवॉल्वर, करोड़ों की FD, जानें कितनी है संजय राउत की संपत्ति

मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं, इसी मामले के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया है. एक ओर जहाँ ED ने उन्हें हिरासत में लिया है वहीं दूसरी और संजय राउत का दावा है कि उन्हें झूठ में फंसाया जा रहा है उनका इस […]

Advertisement
दो रिवॉल्वर, करोड़ों की FD,  जानें कितनी है संजय राउत की संपत्ति

Aanchal Pandey

  • July 31, 2022 7:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, शिवसेना सांसद संजय राउत पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसे हैं, इसी मामले के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया है. एक ओर जहाँ ED ने उन्हें हिरासत में लिया है वहीं दूसरी और संजय राउत का दावा है कि उन्हें झूठ में फंसाया जा रहा है उनका इस घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. आइए आज आपको संजय राउत की संपत्ति के बारे में बताते हैं :

ये है राउत की संपत्ति

राज्यसभा की उम्मीदवारी की अर्जी भरते वक्त संजय राउत ने बताया था कि उनके पास 1 लाख 55 हजार 772 रुपए कैश और बैंक में 1 करोड़ 93 लाख 55 हजार 809 रुपये जमा हैं, इसके अलावा बैंक में 3 करोड़ 38 लाख का फिक्स डिपॉजिट होने की बात भी उन्होंने खुद कबूली थी. साथ ही संजय राउत ने अपने नाम एक गाड़ी होने की बात भी जाहिर की थी जो 2004 में खरीदी गई है. वहीं पत्नी वर्षा राउत के पास 729.30 ग्रैम सोने के गहने होने की बात भी संजय राउत ने कबूली थी, साथ ही उन्होंने बताया था कि इन गहनों की कीमत 39 लाख 59 हजार 500 रुपए हैं. इसके अलावा 1 लाख 30 हजार रुपए मूल्य के 1820 ग्राम चांदी के गहने होने की बात भी कबूली थी.

संजय राउत और वर्षा राउत की कितनी है कमाई

संपत्ति के अलावा संजय राउत ने अपनी कमाई का लेखा-जोखा भी दिया था, वहीं साल 2020-2021 में संजय राउत ने 27 लाख 99 हजार 169 रुपए कमाए. उनकी पत्नी वर्षा राउत की कमाई उन्होंने 21 लाख 58 हजार 790 रुपए दिखाई थी.

इन जगहों पर हैं राउत के फ़्लैट

अलिबाग में संजय राउत के नाम पर जमीन है तो पालघर में वर्षा राउत के नाम पर जमीन है, बता दें संजय राउत के नाम पर रायगढ़ में नॉन एग्रिकल्चर जमीन भी है. इस जमीन की कीमत लगभग 2.20 करोड़ है. संजय राउत और उनकी पत्नी के नाम पर दादर में एक-एक फ्लैट भी है. वहीं भांडुप और आरे मिल्क कॉलोनी में भी राउत के नाम फ्लैट है.

संजय राउत की इतनी संपत्ति जब्त

ईडी ने संजय राउत पर अब तक की गई कार्रवाई के तहत उनकी अलिबाग की जमीन और मुंबई के दादर फ्लैट को जब्त किया है. कुछ दिनों पहले की गई कार्रवाई में ईडी ने कुल 11 करोड़ 15 लाख 56 हजार 573 रुपए की संपत्ति जब्त की थी, अब तक अलिबाग में 8 प्लॉट जब्त किए जा चुके हैं.

 

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की देशवासियों से अपील- 15 अगस्त तक अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर लगाएं तिरंगा

Advertisement