नई दिल्ली, भाजपा पार्टी के प्रवक्ता संबित पत्र सोमवार को कांग्रेस सांसद और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्र अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधते नज़र आये. जहां उन्होंने राहुल गांधी पर चुनावी हिन्दू होने का इलज़ाम लगाया.
संबित पात्रा ने अपने एक संबोधन के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अपनी कटाक्ष टिप्पणी की है. उन्होंने कहा, राहुल गाँधी की हालिया टिप्पणी कांग्रेस के चरित्र को दिखलाती है. आगे संबित कहते हैं, राहुल गांधी ने एक समय पर भगवान् श्री राम के अस्तित्व को लेकर सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया था. मैं अब भगवान् राम से सवाल पूछता हूं कि क्या वह भगवान राम पर विश्वास करते हैं या फिर नहीं?
अपने कटाक्ष सवालों के आगे भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी हिन्दू होने का दावा करते हैं. सवाल तो ये है कि क्या राहुल गांधी एक असल हिन्दू हैं या सिर्फ एक चुनावी हिन्दू?
आपको बता दें संबित पात्रा का ये हमला कुछ दिनों पहले राहुल गाँधी के उस बयान को लेकर था जिसमें उन्होंने एक भाजपा के नेता से पूछा था कि क्या वह पुनर्जन्म में यकीन करते हैं. जिसपर भाजपा नेता का जवाब नहीं में था. तब राहुल गांधी ने कहा था कि यदि वह पुनर्जन्म में यकीन ही नहीं रखते तो भगवान् राम में यकीन कैसे रखते हैं. ये सुनकर भाजपा नेता चौक जाते हैं और कहते हैं कि बात तो सही है लेकिन आप बाहर मत बताना.
इस बयान को लेकर भाजपा के प्रवक्ता ने राहुल गाँधी को हिन्दू होने के ही सवाल में घेर लिया. जहां उन्होंने राहुल गाँधी को सिर्फ एक चुनावी हिन्दू बताते हुए उनपर हिंदुत्व की राजनीति के इलज़ाम लगाए. साथ ही भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि ऐसी टिप्पणियां करने से सांप्रदायिक हिंसा भड़कती है.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…