UP Election: कुशीनगर में बोलें अखिलेश यादव, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद केवल गर्मी नहीं, बीजेपी की भाप भी निकल जाएगी’

UP Election: लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के मतदान के बाद अब छठे चरण की चुनावी जंग शुरू हो गई है. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपनी पार्टी के चुनावी प्रचार के लिए कुशीनगर में थे. जहां पर उन्होंने […]

Advertisement
UP Election: कुशीनगर में बोलें अखिलेश यादव, ‘स्वामी प्रसाद मौर्य के आने के बाद केवल गर्मी नहीं, बीजेपी की भाप भी निकल जाएगी’

Aanchal Pandey

  • February 27, 2022 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election:

लखनऊ, उत्तर प्रदेश में पांचवे चरण के मतदान के बाद अब छठे चरण की चुनावी जंग शुरू हो गई है. सभी पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सपा प्रमुख अखिलेश यादव आज अपनी पार्टी के चुनावी प्रचार के लिए कुशीनगर में थे. जहां पर उन्होंने फाजिलनगर विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि फाजिलनगर के लोगो को पता है कि किसकी गर्मी निकालनी है.

 

स्वामी प्रसाद मौर्य है फाजिलनगर से सपा उम्मीदवार

 

भाजपा को छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रसाद मौर्य फाजिलनगर विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार है. पहले वो पडरौना विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे थे लेकिन बाद में उनकी सीट को बदल दिया गया. स्वामी मौर्य के समर्थन में आज एक रैली आयोजित की गई थी. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मैं 2011 से ही स्वामी मौर्य का सपा में शामिल होने का इंतजार कर रहा था. अगर वो पहले ही हमारे पास आ गए होते तो 2017 का विधानसभा चुनाव में परिणाम कुछ और ही होता. मुख्यमंत्री योगी के गर्मी निकालने वाले बयान का अपने भाषण में जिक्र करते हुए सपा प्रमुख ने कहा कि स्वामी के आने के बाद जनता अब सिर्फ भाजपा की गर्मी ही नहीं बल्कि भाप भी निकाल देगी।   

 

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

 

Advertisement