समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने खुद को रामभक्त बताते हुए दावा किया कि अगले छह महीने में अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा. नागर ने कहा, मेरा मानना है कि अगले तीन से छह महीने में लोकसभा चुनाव से पहले ही राम मंदिर बन जाएगा.
नई दिल्ली : 2019 लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर का मुद्दा गरमाना शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद सुरेंद्र नागर ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मैं भगवान राम का भक्त हूं और मानता हूं कि लोकसभा चुनाव तक अयोध्या में राम मंदिर बनना शुरू हो जाएगा. नागर ने कहा कि मेरा मानना है कि अगले तीन से छह महीने में अयोध्या में
राम मंदिर बन जाएगा.
बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर बनेगा या नहीं, इसका फैसला अभी सुप्रीम कोर्ट को करना है. अयोध्या में राम मंदिर विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में नमाज को लेकर कहा था कि मस्जिद में नमाज इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है. राम मंदिर का मुद्दा लगभग हर साल चुनावी सीजन में गरमाता है. इस बार कांग्रेस ने यूपी और गुजरात में राम को लेकर पहल करना शुरू भी कर दिया है. गुजरात के सौराष्ट्र में कांग्रेस पुराने राम मंदिरों का जीर्णोद्धार करा रही है और लोगों को वहां आने के लिए आरती के सामान का वितरण कर रही है. इसके अलावा यूपी में 2 अक्टूबर तक रामधुन पर प्रभात फेरी निकाली गई.
राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को बीजेपी का साथ छोड़ने की धमकी दी थी. साक्षी महाराज ने कहा था कि अगर 2019 से पहले राम मंदिर का निर्माण नहीं होता तो वे बीजेपी के साथ खड़े नहीं होंगे. उन्होंने कहा था कि राम मंदिर के मुद्दे पर वे संतों के साथ खड़े हैं और आज वे जो कुछ भी हैं भगवान राम की कृपा से हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है उसमें भगवान राम की कृपा और संतों का बहुत बड़ा योगदान है.
I am a devotee of Lord Ram, and I believe that due to upcoming Lok Sabha elections, finally we will see a Ram Temple being built in Ayodhya in next 3-6 months: Surendra Singh Nagar,Samajwadi Party MP pic.twitter.com/fXZpdEKeaL
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 7, 2018
शिव भक्त के बाद राम भक्त हुए राहुल गांधी, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चित्रकूट में लगाए पोस्टर