Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • अपना VIDEO जारी कर समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने दिया सपना चौधरी को डांस का खुला चैलेंज

अपना VIDEO जारी कर समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने दिया सपना चौधरी को डांस का खुला चैलेंज

समाजवादी पार्टी की महिला नेता ने सपना चौधरी से अच्छा डांस करने का दावा किया है. इसके साथ ही डांस कंप्टीशन करने का चैलेंज दिया है. सपा नेता ने इसके साथ अपने डांस का वीडियो भी जारी किया है.

Advertisement
tarannum parveen sapna choudhary
  • February 26, 2018 9:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

लखनऊ. सपना चौधरी के ठुमके तो आपने देखे ही होंगे. बिग बॉस में भी ठुमके लगाकर सभी को कायल कर चुकी हैं. अब उनको एक महिला नेता ने चैलेंज किया है. दरअसल समाजवादी पार्टी की महिला नेता तरन्नुम परवीन ने अपना डांस वीडियो शेयर कर सपना चौधरी से अच्छा डांस करने का दावा किया है. ईटीवी भारत यूपी नाम के यूट्यूब चैनल पर तरन्नुम का डांस वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में वह पुराने गाने पर थिरक रही हैं.

डांस के बाद तरन्नुम पत्रकारों से कहती हैं कि सपना चौधरी जिस तरह से पूरे इंडिया में अपनी कला के प्रति और स्टेज शो कर-करके इतनी फेमस हुई हैं, बिग बॉस में भी गई थीं, लेकिन हमारे जिले में फतेहपुर में जब आ रहीं, 11 मार्च को आने वाली हैं, तो मुझे भी जैसे कि मुझे प्रतिभा और अपना टैंलेंट और इतना हुनर खुद है कि मैं दिखाना चाहती हूं.

इतना ही नहीं तरन्नुम कहती हैं कि मैं सपना चौधरी से अच्छा डांस उनके ही सॉन्ग पर करके दिखाऊंगी और 20 उतरूंगी, 19 नहीं उतरूंगी. ये मेरा चेलैंज है. तरन्नुम सपना चौधरी के साथ फ्री स्टाइल डांस को भी चेलैंज कर रही हैं. वे कहती हैं कि फ्री डांस भी करना चाहूंगी, फ्री डांस कोई भी हो, जैसे फिल्मी हो, कुछ भी हो, मैं करने को तैयार हूं और मेरा चैलेंज है ये सपना जी को. 

बता दें कि सपना चौधरी के डांस के चाहने वालों की कमी नहीं हैं. बिग बॉस में एंट्री के बाद बॉलीवुड तक भी उनके गानों की धमक पहुंची. वे बिग बॉस में कई मौकों पर ठुमके लगाती नजर आईं. हालांकि वे लंबे समय तक बिग बॉस में नहीं रह सकीं. यूट्यूब पर उनके गानों पर करोड़ों व्यूज आते हैं.

ये देसी छोरी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी को भी डांस में दे रही है टक्कर, देखें Video

https://www.youtube.com/watch?time_continue=59&v=EvdC2RRAW1I

Tags

Advertisement