Advertisement

UP Election 2022: सपा की रैली में जया बच्चन ने पढ़ी कविता, बोली- ‘यूपी की हर समस्या का एक ही है हल.. अखिलेश की अकल’

UP Election 2022: लखनऊ, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी यूपी के चुनावी जंग में शामिल हो चुकी है. शुक्रवार को जौनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होनें एक कविता के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की. जनसभा में सपा के स्थानीय नेताओं […]

Advertisement
UP Election 2022:  सपा की रैली में जया बच्चन ने पढ़ी कविता, बोली- ‘यूपी की हर समस्या का एक ही है हल.. अखिलेश की अकल’
  • February 26, 2022 10:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election 2022:

लखनऊ, समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद अभिनेता अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन भी यूपी के चुनावी जंग में शामिल हो चुकी है. शुक्रवार को जौनपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होनें एक कविता के जरिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तारीफ की. जनसभा में सपा के स्थानीय नेताओं की मौजूदगी में उन्होंने कविता पढ़ते हुए कहा कि आज यूपी में जितनी समस्या है उसका सिर्फ एक हल है और वो है अखिलेश की अकल।

ये थी कविता की लाइने-

उत्तर प्रदेश को एक्सप्रेसवे की किसने दिखाई शकल.. अखिलेश की अकल
लैपटॉप देकर किसने संवारा बच्चों का आने वाला कल.. अखिलेश की अकल
सैफई से लेकर सहारनपुर तक विकास में कौन हुआ सबसे सफल… अखिलेश की अकल
सही दामों में कौन विकवाएगा किसानों की फसल… अखिलेश की अकल

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में नेताओं के प्रचार और वोट मांगने के रोज नए-नए तरीके और शायरी-कविताओं वाले भाषण सामने आ रहे है. कुछ दिनों पहले सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच एक गाने को लेकर सियासी युद्ध भी हो चुका है, जब लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ के गाने यूपी में का बा ने राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बनी थी. इसके जवाब में गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने यूपी में सब बा नाम से गाना गाया था।

यह भी पढ़ें:

Ukraine Russia war: UNSC में रूसी हमले पर मतदान, चीन और भारत ने बनाई दूरी

Advertisement