लखनऊ। समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फुरकान चौधरी पर दुबई में कारोबार करने वाले सिंभावली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति के अपहरण के प्रयास का आरोप लगा है। आरोप है कि तीन लाख की रंगदारी ना मिलने के बाद आरोपित ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने मौके पर छोड़कर भागे लोगों की कार को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी राशिद ने बताया कि वह दुबई में व्यापार करता है। ईद मनाने के लिए वह गांव में आया हुआ था।
पीड़ित ने बताया कि गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव बदरखा निवासी समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष फुरकान पिछले कई दिनों से उससे तीन लाख रुपये की रंगदारी मांग रहा था। रंगदारी न देने पर अपहरण कर हत्या करने की भी धमकी दे रहा था। पीड़ित ने बताया कि रविवार की देर रात्रि को वह गांव में घूम रहा था, तभी आरोपित फुरकान अपने कुछ साथियों के साथ वहां पहुंचा और उसको जबरन अपनी कार में डालकर अपहरण कर ले जाने लगा। पीड़ित ने शोर मचाया तो आरोपित ने उसकी कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारने की धमकी दी।
इसी दौरान शोर-शराबा सुनकर आए ग्रामीणों ने उसकी कार को घेर लिया। अपने आप को घिरता देखकर आरोपित कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मिली संबंधित आरोपित की कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में समाजवादी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष फुरकान चौधरी से संपर्क किया गया तो उनका फोन बंद आ रहा है।
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…