लखनऊ. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर चुनाव प्रचार के दौरान कई राजनेता अजीबो-गरीब बयान देकर वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद और लोकसभा प्रत्याशी साक्षी महाराज ने गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान लोगों से विवादास्पद बात कह दी. उन्होंने कहा कि मैं एक संन्यासी हूं और संन्यासी को अगर भिक्षा नहीं मिलती है तो लोगों को पाप लगता है. यदि अगर एक संन्यासी को वोट नहीं दिया तो मैं अपने पाप आपको दे जाऊंगा. साथ ही साक्षी महाराज ने यह तक कहा कि यह बात मैं अपने से नहीं बल्कि शास्त्रों के आधार पर कह रहा हूं.
साक्षी महाराज यूपी के उन्नाव से लोकसभा सांसद हैं. बीजेपी ने एक बार फिर उन्हें यहीं से टिकट दिया है. उन्नाव में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 29 अप्रैल को मतदान होना है. इससे पहले साक्षी महाराज पूरी तरह से अपने संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने लोगों से बात की और कहा कि वे संन्यासी हैं और भिक्षा में कोई धन-दौलत नहीं मांग रहे हैं. वो लोगों से वोट मांग रहे हैं, जिससे पूरे देश की जनता की किस्मत बदल सकती है.
यह पहली बार नहीं है कि सांसद साक्षी महाराज ने अजीबो-गरीब बात कही है. इससे पहले भी साक्षी महाराज अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. उन्होंने मुस्लिम समाज और महिलाओं के खिलाफ विवादास्पद बयान दिए थे. साथ ही साक्षी महाराज समलैंगिकता को गलत ठहराते हुए भी उन्होंने विवादित बयान दिया था.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद से लेकर चुनाव होने तक आचार संहिता लागू है. इस दौरान कोई भी पार्टी या राजनेता धर्म के नाम पर वोटर्स को लुभाने का प्रयास नहीं कर सकता है. यदि ऐसा होता है तो इसे आचार संहिता का उल्लंघन माना जाता है. चुनाव आयोग ऐसे में उस नेता पर कार्रवाई भी कर सकता है.
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…
कैलिफोर्निया राज्य में आने वाले लॉस एंजिलिस के तीन जंगलों में यह आग लगी है।…
स्टंट करते समय सुरक्षा पर ध्यान न देना खतरनाक हो सकता है। हाल ही में…
सलमान खान के शादी पर पिता सलीम खान के दो टुूक.... सलीम खान अक्सर बेबाकी…
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर बनी जेपीसी में कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी, मनीष…