Sadhvi Pragya Nathuram Godse Remark Controversy Social Media Reaction, Sadhvi Pragya ke Defence Panel se Htane per logo ki pRatikriya: साध्वी प्रज्ञा के रक्षा पैनल से हटाए जाने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा कि संसद से भी निलंबित करो. यहां तक की कुछ लोगों ने साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी से भी निकालने की मांग उठाई है. भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था और यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा कहा है. इसी पर कार्रवाई करते हुए नियुक्ति के 8 दिन बाद प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा पैनल से बाहर कर दिया गया. वो अभी भाजपा संसदीय दल की बैठकों में भाग नहीं ले सकती हैं. सूत्रों का कहना है कि उन्हें भाजपा से निष्कासित किए जाने की संभावना है.
नई दिल्ली. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे, नाथूराम गोडसे को देशभक्त के रूप में वर्णित करने के एक दिन बाद एक प्रमुख संसदीय पैनल से हटा दिया गया है. उन्हें केवल आठ दिन पहले नियुक्त किया गया था. न केवल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा संबंधी सलाहकार समिति से हटा दिया गया है बल्कि वह वर्तमान सत्र के दौरान भाजपा संसदीय पार्टी की बैठकों में भी शामिल नहीं हो सकती हैं. भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने प्रज्ञा ठाकुर की टिप्पणी की निंदा की और कहा कि भाजपा ने इस तरह के बयानों का समर्थन नहीं किया है. सूत्रों ने कहा कि भाजपा की अनुशासनात्मक समिति के उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की संभावना है. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भोपाल से सांसद हैं.
इसी के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों ने साध्वी के खिलाफ लिखना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने भी साध्वी प्रज्ञा और बीजेपी पर निशाना साधा है. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि आतंकवादी प्रज्ञा आतंकी गोडसे को देशभक्त कहती है. भारत की संसद के इतिहास में एक दुखद दिन. एक यूजर ने लिखा, ऐसा नहीं हो सकता है कि एक तरफ मोदी सरकार बापू की 150 वीं वर्षगांठ मना रही है और दूसरी तरफ, भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है, जो बार-बार गोडसे को देशभक्त बता रही हैं. पाखंड का सबसे खराब उदाहरण.
Terrorist Pragya calls terrorist Godse, a patriot.
A sad day, in the history of
India’s Parliament.— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2019
It CANNOT be that on one hand Modi govt celebrates Bapu's 150th anniversary and on the other, takes NO action against terror accused BJP MP Pragya Thakur who is repeatedly eulogizing Godse. Worst example of hypocrisy. #ModiExpelPragya
— Ruchira Chaturvedi (@RuchiraC) November 28, 2019
एक यूजर ने लिखा, एकमात्र ईमानदार बीजेपी या आरएसएस कॉमरेड. बाकी सब तो दिल में गोडसे मुंह पे गांधी का गुन गान गाते हैं. मैं उसे संसदीय दल का नेता नहीं कहूंगा कि यह संसद की अवहेलना होगी. बल्कि उसे आतंकी आरोपी कहना बेहतर टर्म होगा. दूसरे यूजर ने मांग की कि साध्वी प्रज्ञा को बीजेपी से बाहर कर देना चाहिए. वहीं कांग्रेस ने उन्हें संसद से निष्कासित करने की मांग उठाई है.
The only honest #BJP or #RSS comrade….baki sb to 'dil me Godse muh pe Gandhi ka gun gaate hain'
I won't call her parliamentarian bcz this would demean the parliament…
Rather calling her a terror accused would be a better term..@INCIndia@NCPspeaks@AITCofficial@ShivSena
— Bazooka 🇸🇦 (@bazooka_q) November 28, 2019
Totally Agree, Remove her from the Party @BJP4India #Godse #PragyaSinghThakur https://t.co/JNimgPAWqv
— Shahosh Khan (@AmShahosh) November 28, 2019
As a nation we must ask ourselves, is BJP normalising extremism through people like Pragya Thakur in order for their more sinister plans to be passed without notice? #ModiExpelPragya pic.twitter.com/mzPM5nHs1v
— Congress (@INCIndia) November 28, 2019
Also read, ये भी पढ़ें: BJP MP Sadhvi Pragya Nathuram Godse Remark Controversy: बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा के नाथुराम गोडसे देशभक्त बयान पर संसद में हंगामा, कांग्रेस नेताओं का वॉकआउट, राजनाथ सिंह बोले- महात्मा गांधी हमारे आदर्श