Advertisement

खो दिया माँ, सखी और संरक्षक.. सास साधना के निधन पर भावुक हुईं बहू अपर्णा यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया, साधना के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर छाई है. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं, उनके प्रतीक यादव इकलौते बेटे थे. […]

Advertisement
खो दिया माँ, सखी और संरक्षक.. सास साधना के निधन पर भावुक हुईं बहू अपर्णा यादव
  • July 11, 2022 6:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया, साधना के निधन से उनके परिवार में शोक की लहर छाई है. साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं, उनके प्रतीक यादव इकलौते बेटे थे. अब साधना यादव की बहू और प्रतीक की पत्नी अपर्णा यादव ने अपनी सास के लिए बेहद ही भावुक चिट्ठी है. अपर्णा यादव ने अपनी सास के याद में लिखा कि ममता और स्नेह का आंचल सूख गया, जिस वटवृक्ष की छांव में हम सभी हैं, उस बरगद नेताजी को सहारा देने वाली मां चली गईं.

सास के साथ पहली मुलाक़ात पर क्या बोलीं अपर्णा

अपर्णा यादव ने चिट्ठी में अपनी सास साधना यादव से पहली मुलाकात के बारे में लिखा कि, “मुझे उनसे अपनी वो पहली मुलाक़ात याद है. वह मुझसे मिलीं तो उनकी आंखों में वही प्यार था, जो प्रतीक को देखकर उनकी आँखों में उमड़ता था. उनसे मिलने में मुझे थोड़ी देर हुई, क्योंकि मैं तो बहुत दिनों तक ये बात जानती ही नहीं थी कि प्रतीक नेताजी (मुलायम सिंह यादव) के परिवार से हैं. अपर्णा आगे बताती हैं कि वे और प्रतीक स्कूली जमाने से साथ थे, भले ही उनके स्कूल अलग थे. तब मोबाइल का जमाना नहीं था तो उन दोनों ने ईमेल आईडी एक्सचेंज किए थे.
अपर्णा ने लिखा कि उन्हें उनकी सास से दोगुना प्यार मिला है. पहली मुलाकात से लेकर आज जब वह (सास साधना यादव) नहीं हैं, तब तक का उनका प्रेम और स्नेह मेरी आंखों के सामने एक रील की तरह घूम रहा है. पुरानी कहावत है कि ईश्वर सब जगह भगवान नहीं हो सकता इसलिए उसने माँ बनाई अब मैं अगर इस बदलूँ तो माँ का दोगुना प्यार मिले इसलिए भगवान ने सासु माँ बनाई.

मां, दोस्त, सखी और संरक्षक को खो दिया

अपर्णा ने अपनी भावुक चिट्ठी में लिखा कि मेरी सासू-मां तो मेरे लिए मां ही हो गईं थी, आज जब वह अपनी अंतिम यात्रा पर चली गई, तो मेरी पूरी दुनिया ही उजड़ गई है. मैंने एक साथ अपनी मां, दोस्त, सखी और सबसे बढ़कर ऐसे संरक्षक को खो दिया है, जो धूप हो या बारिश हमेशा मेरे लिए खड़ी रहीं, माँ हमेशा तुम बहुत याद आओगी.

 

Congress Goa Crisis: गोवा में कांग्रेस के 5 विधायक लापता, सोनिया गांधी ने संभाली कमान, वासनिक को भेजा

शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, फ़िलहाल नहीं होगी बागी विधायकों पर कार्रवाई

Advertisement