भोपाल, भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा (Sadhvi Pragya) के बोल एक बार फिर डगमगा गए हैं, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का शराब पर एक बयान काफी तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साध्वी प्रज्ञा इसमें कह रही हैं कि अगर सीमित मात्रा में ली जाए तो शराब से अच्छी और कोई औषधि है ही नहीं.
सूबे की शिवराज सरकार की नई आबकारी नीति पर बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने शराब को औषधि बताया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि “ऐसे देखा जाए तो शराब अगर सीमित मात्रा में पी जाए तो इससे अच्छी और कोई औषधि नहीं है, वहीं अगर इसे असीमित मात्रा में पिया जाए तो इसके काफी नुकसान है. शराब यानि मदिरा असीमित मात्रा में ज़हर का काम करती है, इसलिए आपको सोच समझकर इसका सेवन करना चाहिए.”
साध्वी प्रज्ञा के इस बयान पर कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने उनपर वार किया है, नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा, “सांसद जी हमें बता रही हैं कि असीमित मात्रा में शराब ज़हर है, मतलब इन्हें दिक्क्त शराब से नहीं उसकी मात्रा से है. भाजपा पूरे देश को शराब के नशे में डूबाने में लगी है. भाजपा नहीं चाहती कि देश का युवा शराब के नशे से मुक्ति पाए. भाजपा राज में पियो मगर प्यार से.. बस नशे में मदहोश रहो जिससे भाजपा की सच्चाई न सामने आ जाए.”
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…
दोनों विदेशी कोच जो साल 2024 में नियुक्त किए गए थे, उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम…