देहरादून. उत्तराखंड में पिछले साल सत्ता में आई बीजेपी की त्रिवेंद्र रावत सरकार के चाय पानी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. एक आरटीआई से सामने आया है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के कार्यालय ने चाय पानी पर 10 महीने में 68,59,865 (अड़सठ लाख उनसठ हजार, आठ सौ पैंसठ) रुपये खर्च किए हैं. आरटीआई से चाय पानी के खर्च के बाद सरकार के खर्चों पर सवाल उठ रहे हैं. जीरो टोलरेंस की बात करने वाली बीजेपी सरकार के इस खर्च को लेकर लोग तमाम तरह की बातें कर रहे हैं.
आरटीआई एक्टीविस्ट हेमन्त सिंह गौनियों ने सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी थी कि वर्तमान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के शपथ लेने के बाद से अब तक चाय पानी पर कितना खर्च हुआ, इसकी जानकारी उपलब्ध कराएं. इस पर सचिवालय प्रशासन (विविध) अनुभाग-01 द्वारा संबंधित बिलों के भुगतान के आधार पर सूचना दी गई है कि मुख्यमंत्री ने 18 मार्च 2017 को शपथ ली थी तब से 19 दिसंबर 2017 तक सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में चाय-पानी पर 68,59,865 (अड़सठ लाख उनसठ हजार, आठ सौ पैंसठ) रुपये सरकारी धन व्यय हुआ है. सरकार के मंत्रियों की चायपानी जनता की जेब पर भारी पड़ रही है.
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड पेयजल निगम में तीन माह से कार्मिकों को वेतन नहीं मिलने से प्रदेश भर में आंदोलन हुआ था. सरकार ने सातवें वेतनमान के एरियर के लिए भी पैसे की मजबूरी दिखाई थी. स्कूलों में फर्नीचर, लैब और अन्य उपरकरणों के लिए भी धन की कमी के आड़े आने की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसे में सरकार के चाय पानी के खर्चे ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. इससे पहले हरीश रावत की सरकार के चाय पानी के खर्चे काफी चर्चा में रहे थे.
4 करोड़ गायों को मिलेगा आधार जैसा नंबर, 50 करोड़ खर्च करेगी मोदी सरकार
आयुष्मान भारत: जानिए क्या है पांच लाख के बीमा का सरकारी गणित, कहां से आएगा पैसा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़ों पर कौन करता है खर्च, RTI में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…
अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इसी दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को…
रूसी सैनिकों ने क्षेत्र में कीव के आक्रमण को पीछे धकेल दिया है। विशेषज्ञों ने…
नई दिल्ली: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं. अब लोगों को…