September 28, 2024
  • होम
  • राजनीति
  • राज्यसभा चुनाव: JDS विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कहा- "आई एम लविंग इट"
राज्यसभा चुनाव: JDS विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कहा-

राज्यसभा चुनाव: JDS विधायक ने की क्रॉस वोटिंग, कहा- "आई एम लविंग इट"

  • WRITTEN BY: Aanchal Pandey
  • LAST UPDATED : June 10, 2022, 3:54 pm IST

बेंगलुरु, शुक्रवार को राज्यसभा की 16 सीटों के लिए चार राज्यों में मतदान किया जा रहा है. कई प्रतिद्वंद्वी दलों ने खरीद-फरोख्त की कोशिश के आरोपों के बीच अपने विधायकों को होटलों और रिजॉर्ट में ठहरा रखा है. वहीं कर्नाटक में खुलकर क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामला सामने आया है. दरअसल श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी सहित दो और जनता दल विधायकों ने शुक्रवार को कर्नाटक में चार सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया. राज्य में क्रॉस वोटिंग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक सीट पर मुख्य विपक्षी दलों – कांग्रेस और जद (एस) के बीच एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है और दोनों ने भाजपा को हारने की कसम खाई है.

श्रीनिवास गौड़ा ने की क्रॉस वोटिंग

JD(S) विधायक श्रीनिवास गौड़ा जब विधानसभा परिसर से वोट देकर बाहर निकल रहे थे तो उनसे पूछा गया कि उन्होंने किसे वोट दिया? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने तो कांग्रेस को वोट दिया है.” जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने जवाब दिया, “क्योंकि आई लव कांग्रेस (मैं कांग्रेस से बहुत प्यार करता हूँ).” वह पहले भी कह चुके हैं कि वह एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले जद (एस) को छोड़ कर बहुत जल्द कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं.

कांग्रेस ने भाजपा को और मजबूत किया

जद (एस) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने क्रॉस वोटिंग की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी के 32 में से दो विधायक पार्टी के खिलाफ गए और कांग्रेस को वोट दिया. उन्होंने कहा, “हमारी जैसी धर्मनिरपेक्ष पार्टी का समर्थन न करके कांग्रेस ने भाजपा को और मजबूत कर दिया है.”

बता दें आज शाम तक परिणाम आने की उम्मीद है, चुनाव से एक दिन पहले, कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया ने जद (एस) के विधायकों को एक खुला पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने अपनी पार्टी के उम्मीदवार मंसूर अली खान के पक्ष में अपना “वोट” डालने का अनुरोध किया था.

 

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Tags