नई दिल्ली, दिल्ली में अवैध तरीके से रह रहे रोहिंग्याओं को फ्लैट देने की घोषणा के मामले में इस समय बवाल मचा हुआ है. इस पूरे मामले में गृह मंत्रालय की सफाई के बाद अब भाजपा ने भी दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. भाजपा नेता गौरव भाटिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा है कि केजरीवाल का हाथ घुसपैठियों के साथ हैं लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की कोई चिंता नहीं है.
भाजपा के नेता गौरव भाटिया ने बुधवार को कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को रोहिंग्याओं की तो बहुत चिंता है, लेकिन उन्हें दिल्ली के लोगों की कोई चिंता नहीं है. फ्लैट के संबंध में गृह मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया रहा, उन्होंने कहा कि देश में आए घुसपैठियों के मामले में पिछली सरकारों को सुप्रीम कोर्ट फटकार लगाता था कि इन्हें आप वापस क्यों नहीं भेज रहे हैं. पिछली सरकारों को यह लगता था कि ये भविष्य में हमें मजबूत करेंगे, लेकिन भाजपा की सरकार ने एक मजबूत नजरिया अपनाया है.
गृह मंत्रालय ने हरदीप पूरी के बयान पर सफाई देते हुए अपने बयान में कहा है कि मंत्रालय ने रोहिंग्या अवैध प्रवासियों को नई दिल्ली के बक्करवाला में EWS फ्लैट्स में रखने का कोई निर्देश नहीं दिया है. मंत्रलाय ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रस्ताव दिया था कि रोहिंग्याओं को नई लोकेशन पर शिफ्ट किया जाए, लेकिन इसपर गृह मंत्रलाय ने दिल्ली सरकार को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि रोहिंग्याओं को मौजूदा लोकेशन कंचन कुंज (मदनपुर खादर) में ही रखा जाए.
गृह मंत्रालय ने बताया कि रोहिंग्याओं को मौजूदा जगह पर रखने की बात इसलिए कही गई है क्योंकि सरकार विदेश मंत्रालय के माध्यम से अवैध विदेशियों के निर्वासन के लिए संबंधित देशों से बातचीत कर रही है, इसलिए फिलहाल रोहिंग्याओं को डिटेंशन सेंटर्स में ही रखा जाएगा. लेकिन दिल्ली सरकार ने अबतक मौजूदा लोकेशन को डिटेंशन सेंटर घोषित नहीं किया है, हालांकि मंत्रालय ने ऐसा करने के निर्देश दे दिए हैं.
जम्मू: सिदरा में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना पर मेहरबान हो गई है। शिंदे…
सर्दी के मौसम में रजाई या कम्बल लपेटकर सोना चाहिए ताकि शरीर गर्म रहे. इंसान…
अगर आपके फेसबुक पर दो पेज एक जैसे नाम और मकसद के साथ हैं, तो…
रायगढ़ के स्टेशन चौक के पास एक कार ने बछड़े को टक्कर मार दी. टक्कर…
महिलाओं के लिए बड़े उम्र के पुरुषों के साथ संबंध बनाने की इच्छा के पीछे…
स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोजाना काजू खाने की सलाह देते हैं, ताकि शरीर में आयरन, कैल्शियम, जिंक…