नई दिल्लीः बीकानेर लैंड डील मामले में रॉबर्ट वाड्रा से जयपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में पूछताछ चल रही है. करीब एक घंटे से उनसे ईडी के अधिकारी बीकानेर लैंड डील और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं. रॉबर्ट वाड्रा के साथ उनकी मां मौरीन वाड्रा भी हैं. इससे पहले प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को लखनऊ में विशाल रोड शो करने के बाद देर रात विशेष विमान से जयपुर पहुंची. मंगलवार सुबह वह अपने पति रॉबर्ट वाड्रा को छोड़ने जयपुर स्थित ईडी ऑफिस पहुंची. प्रियंका गांधी वाड्रा जब अपने पति के साथ ईडी ऑफिस पहुंची तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और चौकीदार चोर है के नारे लगाए. वहीं ईडी ऑफिस के बाहर और जयपुर में कई जगह पोस्टर लगे हैं, जिसमें प्रियंका की फोटो के साथ लिखा है- कट्टर सोच नहीं, युवा जोश. मालूम हो कि रॉबर्ट वाड्रा मंगलवार को चौथी बार ईडी के सामने पेश हुए हैं. इससे पहले वह दिल्ली स्थित ईडी ऑफिस में पेश हुए थे. मनी लॉन्ड्रिंग रे जरिये विदेशो में संपत्ति खरीदने के आरोपों को लेकर उनसे पूछताछ हुई थी. वहीं वाड्रा ने मोदी सरकार पर बदले की भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि भगवान मेरे साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस मामले में साढ़े चार साल क्यों लगे?
मालूम हो कि बीकानेर लैंड डील मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने साल 2015 में आपराधिक मामला दर्ज किया था. इसमें राजस्थान पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर और आरोप पत्रों का संज्ञान लिया गया था.
ईडी रॉबर्ट वाड्रा से स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कंपनी के साझीदारों द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोपों और उनकी कंपनी द्वारा बीकानेर स्थित महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में जमीन खरीद मामले को लेकर पूछताछ कर रही है.
पिछले महीने राजस्थान हाई कोर्ट की जोधपुर बेंच ने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को पूछ्ताछ के लिए मां मौरीन वाड्रा के साथ ईडी के सामने पेश होने के आदेश दिए थे. रॉबर्ट वाड्रा सोमवार की शाम जयपुर पहुंचे थे. उनकी मां मौरीन वाड्रा भी साथ थीं.
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी निराश हैं.…
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। इस बार…
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने…
भारत के खास मित्र देश जापान की बात करें तो यहां युवाओं में पहले चुंबन…
नेटफ्लिक्स जनवरी 2025 से WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग शुरू करने जा रहा है. WWE…
बिग बॉस 18 में सलमान खान ने हिना खान का शानदार स्वागत किया और दोनों…