Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • सीढ़ियों से गिरे RJD सुप्रीमो लालू यादव, हड्डी में हुआ फ्रैक्चर

सीढ़ियों से गिरे RJD सुप्रीमो लालू यादव, हड्डी में हुआ फ्रैक्चर

पटना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए हैं. उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोटें भी आईं हैं. आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में एमआरआई करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. डॉक्टर्स ने लालू […]

Advertisement
lalu yadav Health
  • July 3, 2022 9:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए हैं. उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोटें भी आईं हैं. आनन-फानन में लालू यादव का एक निजी अस्पताल में एमआरआई करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. डॉक्टर्स ने लालू यादव को दो महीने तक पूरी तरह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.

कैसे गिरे लालू ?

लालू प्रसाद यादव इस समय पटना के राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पर रहते हैं. यहीं उनके कंधे और हाथ पर गिरने की वजह से गंभीर चोट आई है. आनन-फानन में पटना के एक निजी अस्पताल में उनका एमआईआई कराया गया, जिसकी रिपोर्ट में पता चला कि उनके कंधे की हड्डी में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया है. डॉक्टर्स ने लालू यादव को दो महीने तक पूरी तरह बेड रेस्ट करने की सलाह दी है.
बताया जा रहा है कि सीढ़ियों से उतरने के दौरान लालू यादव का संतुलन बिगड़ गया और वह सीढ़ियों से गिर पड़े, जिसके कारण उनके हाथ और कंधे के साथ कमर में भी चोट आई है.

अस्वस्थ चल रहे हैं लालू

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत अब खराब ही रहने लगी है. रांची जेल में रहने के दौरान उन्हें कई बार रिम्स से दिल्ली एम्स में रेफर किया गया था, चारा घोटाले में सजा काट रहे लालू यादव फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

गौरतलब है, डोरंडा कोषागार से जुड़े चारा घोटाले में उन्हें सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने पांच साल की सजा सुनाई थी. इसके अलावा उनपर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था, लेकिन लालू प्रसाद यादव राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिर गए, जिसके बाद उनके कंधे और हाथ में गंभीर चोटें भी आईं.

 

अमरावती हत्याकांड: पुलिस ने मास्टरमाइंड इरफान खान को किया गिरफ्तार

Advertisement