Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • RJD : शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप यादव अब नहीं हैं RJD में

RJD : शिवानंद तिवारी का बड़ा बयान- तेज प्रताप यादव अब नहीं हैं RJD में

बिहार. बीते कुछ समय से RJD में लड़ाई की खबरें आ रही थी. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच की लड़ाई की खबरें सुर्खियां बनी हुई थी. ऐसे में पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. “तेज प्रताप RJD में कहाँ ? ” – शिवानंद […]

Advertisement
RJD
  • October 6, 2021 9:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

बिहार. बीते कुछ समय से RJD में लड़ाई की खबरें आ रही थी. तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के बीच की लड़ाई की खबरें सुर्खियां बनी हुई थी. ऐसे में पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने तेज प्रताप यादव को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

“तेज प्रताप RJD में कहाँ ? ” – शिवानंद तिवारी

RJD में चल रहे तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के घमासान के बीच पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने चौकाने वाला बयान दिया है. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा कि, “तेज प्रताप पार्टी में हैं कहां? उन्होंने नया संगठन भी बनाया है. वो पार्टी में नहीं हैं. निष्कासित करने का क्या सवाल है. वह तो अपने निष्कासित हो चुके हैं. उन्होंने जो संगठन बनाया है उसमें तो उन्होंने लालटेन का सिंबल लगाया था, तो पार्टी ने उनको कह दिया कि लालटेन नहीं लगा सकते हैं. उन्होंने खुद कबूल किया कि हम को मना कर दिया गया है. यह तो मैसेज क्लियर है.”

यह भी पढ़ें :

Domestic LPG cylinder price Hike : घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी, जानें अपने शहर की नई कीमत

Textile Sector कपड़ा उद्योग के लिए स्थापित होंगे 7 मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क

 

Tags

Advertisement