पटना. सोमवार सुबह बिहार की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाली राष्ट्रीय जनता दल, आरजेडी ने अपनी घोषणापत्र जारी कर दिया है. ये घोषणा पत्र राजद नेता तेजस्वी यादव ने जारी किया है.
उन्होंने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए जारी अपने इस घोषणापत्र में पिछड़ों, दलितों को आबादी के हिसाब से आरक्षण देने का वादा किया है. उन्होंने वादा किया है कि बिहार में शराब बंदी होने के बाद भी ताड़ी यानि लोकल शराब को खरीदना और बेचना गैरकानूनी नहीं माना जाएगा.
राजद घोषणापत्र के मुख्य वादे:
– दलितों, पिछड़ों को आबादी के आधार पर आरक्षण देंगे.
– सबको शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार देने की कोशिश करेंगे.
– बिहार से पलायन को रोकने की कोशिश करेंगे.
– प्रवासी बिहारियों के हर शहर में एक हेल्पलाइन नंबर और हेल्प सेंटर होगा.
– 200 पॉइंट रोस्टर सिस्टम को संवैधानिक दर्जा दिलवाकर लागू करेंगे.
– खाली पड़े सरकारी पदों को जल्द भरेंगे.
– 2021 में सभी जातियों की जनगणना कराएंगे.
– प्रमोशन में भी आरक्षण लागू करेंगे.
– हर हाथ में रोटी, हर हाथ को काम देंगे. हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम देंगे.
– पुलिस में भर्ती को 8वीं क्लास के बाद ही पढ़े-लिखे छात्रों की भर्ती पर देंगे जोर.
– ताड़ी को खरीदना और बेचना गैरकानूनी नहीं होगा.
– मीडिया को लोकतांत्रिक व्यवस्था से जोड़ेंगे.
– समाजवाद का सपना पूरा करने का काम करेंगे.
तेजस्वी यादव ने कहा कि वो कांग्रेस के घोषणापत्र से पूरी तरह से सहमत हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह ही वो उन्हीं वादों को भी निभाएंगे जो कांग्रेस के घोषणापत्र में किए गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की न्याय योजना का समर्थन. बता दें ये वही न्याय योजना है जिसमें कांग्रेस ने घोषणा की है कि 20 प्रतिशत गरीब परिवारों को 72,000 रुपये सालाना दिया जाएगा. दरअसल बिहार में आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
आचार्य किशोर कुणाल, जो हावीर मंदिर पटना न्यास समिति के सचिव और पूर्व आईपीएस अधिकारी…
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा…
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा है कि डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में…
बाबा वंगा के एआई संस्करण 2025 में डोनाल्ड ट्रंप, व्लादिमीर पुतिन, यूक्रेन, पश्चिम एशिया के…
बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इन चुनावों के लिए सभी पार्टियों ने…
आजकल स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी दी जा रही है, जिससे बार-बार चार्ज करने की जरूरत…