Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • शादी के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- मेरे प्यारे चाचा नीतीश कुमार से भी पूछो कि उनका बेटा कब शादी करेगा?

शादी के सवाल पर बोले तेजस्वी यादव- मेरे प्यारे चाचा नीतीश कुमार से भी पूछो कि उनका बेटा कब शादी करेगा?

आरजेडी के युवा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अक्सर शादी के सवाल पर घिर जाते हैं. इस बार उन्होंने इससे बचने के लिए नई शर्त रख दी है. तेजस्वी का कहना है कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. पहले वह अपने बड़े भाइयों (चिराग पासवान, निशांत कुमार और फिर तेज प्रताप) की शादी होते देखना चाहते हैं, उसके बाद ही वह शादी करेंगे. इस दौरान उन्होंने इस बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी चुटकी ली. तेजस्वी ने कहा, मेरे प्यारे चाचा नीतीश कुमार से उनके बेटे और मेरे बड़े भाई निशांत कुमार (38) की शादी के बारे में मीडिया सवाल क्यों नहीं करता?

Advertisement
Tejashwi Yadav Marriage
  • March 27, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटनाः आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव अक्सर अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. तेजस्वी कहते हैं कि अक्सर मीडिया उनके माता-पिता से उनकी शादी के बारे में सवाल करता है. शादी के सवाल से आजिज आ चुके तेजस्वी ने अब इस बहाने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘कुछ लोग खासकर मीडिया बिहार के मुख्यमंत्री और मेरे प्यारे चाचा नीतीश कुमार से ये सवाल क्यों नहीं करते कि उनके बेटे और मेरे बड़े भाई निशांत कुमार (38) ने अभी तक शादी क्यों नहीं की? ये लोग लगातार मेरे माता-पिता से मेरी शादी को लेकर सवाल करते हैं लेकिन नीतीश चाचा से नहीं पूछते, ऐसा क्यों?’

आरजेडी के युवा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपनी शादी के लिए नई शर्त रख दी है. शादी के सवाल पर तेजस्वी यादव का कहना है कि सबसे पहले वह अपने कुछ बड़े भाइयों की शादी हो जाने देना चाहते हैं, जिसके बाद ही वह शादी करेंगे. तेजस्वी यादव के बड़े भाइयों की लिस्‍ट में सबसे पहला नाम तेज प्रताप यादव का नहीं बल्कि केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार का आता है. तेजस्वी कहते हैं कि उन्हें शादी की कोई जल्दी नहीं है. वह बडे़ भाइयों (चिराग, निशांत और फिर तेज प्रताप) की शादी के बाद ही अपनी शादी का प्लान करेंगे.

इस दौरान तेजस्वी ने इस बात को भी साफ कर दिया कि वह अपने माता-पिता की मर्जी से ही शादी करेंगे. बताते चलें कि तेजस्वी की शादी को लेकर राबड़ी देवी ने कहा था कि वह संस्कारी और पारंपरिक लड़की को ही अपने घर की बहू बनाएंगी. उन्हें घर चलाने वाली और बड़े-बुजुर्गों की सेवा करने वाली बहू चाहिए. गौरतलब है कि जिस समय तेजस्वी यादव बिहार के उपमुख्यमंत्री थे, उस समय उनके पास सड़क निर्माण विभाग भी था. विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि उनके आधिकारिक व्हॉट्सएप नंबर पर 47 हजार संदेश मिले हैं, जिनमें से 44 हजार मैसेज तेजस्वी की शादी के प्रस्ताव हैं. हालांकि तेजस्वी ने इस खबर को गलत बताया था.

RIIMS में भी दिखा राजद सुप्रीमो का क्रेज, लालू प्रसाद यादव के साथ फोटो खिंचवाती नजर आईं नर्सें

Tags

Advertisement