Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • जमानत के बाद अब एम्स से भी डिस्चार्ज हुए लालू, नीतीश-तेजस्वी की मुलाक़ात पर कही ये बात

जमानत के बाद अब एम्स से भी डिस्चार्ज हुए लालू, नीतीश-तेजस्वी की मुलाक़ात पर कही ये बात

पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब हॉस्पिटल से भी छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे हैं. एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू ने क्या कहा? एम्स से छुट्टी के बाद लालू यादव ने कहा, […]

Advertisement
Lalu Prasad yadav discharged from aiims
  • May 4, 2022 11:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटना, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव को जमानत मिलने के बाद अब हॉस्पिटल से भी छुट्टी मिल गई है, जिसके बाद लालू दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पहुंचे हैं.

एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद लालू ने क्या कहा?

एम्स से छुट्टी के बाद लालू यादव ने कहा, “मैं अब ठीक हूं, डॉक्टरों की देखरेख में मुझे अब डिस्चार्ज कर दिया गया है, और अब एक हफ्ते बाद फिर डॉक्टरों ने मुझे बुलाया है अगर सब कुछ ठीक रहा तो उसके बाद मैं पटना जाऊंगा.”
इसके साथ ही, लालू ने लाउडस्पीकर विवाद पर कहा कि, “ये सब भाजपा वालों की देश को बांटने की राजनीति एक हिस्सा है.”

नीतीश-तेजस्वी की मुलाक़ात पर क्या बोले लालू?

लालू यादव ने आगे तेजस्वी और नीतीश की मुलाक़ात पर कहा कि, ” ये तो खुशी की बात है कि इफ्तार पार्टी में दोनों एक साथ नजर आए, लेकिन हम नहीं चाहते हैं कि दोनों आदमी एक साथ राजनीति में भी आएं.” इसके साथ ही लालू यादव ने जातीय जनगणना पर कहा कि जातीय जनगणना तो होनी ही चाहिए. वहीं, तेजप्रताप के इस्तीफे पर लालू ने कहा कि, “तेजप्रताप मेरा बड़ा बेटा है और मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष हूं, मैं इसपर और कुछ नहीं कहना चाहता, मैं तय कर लूंगा कि आगे क्या करना है.”

 

महाराष्ट्र: अजान के वक्त दोगुनी आवाज में बजी हनुमान चालीसा, कई मनसे कार्यकर्ता गिरफ्तार

Advertisement