RJD Lalu Yadav Family Revolts: लालू यादव परिवार में बगावत, तेजस्वी यादव से अलग तेज प्रताप यादव ने उतार दिए लोकसभा चुनाव में आरजेडी के दो उम्मीदवार

RJD Lalu Yadav Family Revolts: बिहार में लोकसभा चुनाव 2019 से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में बगावत हो गई है. लालू के बेटे तेज प्रताप ने अपने भाई तेजस्वी यादव को दरकिनार कर बिहार की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. तेज प्रताप यादव के इस कदम से आरजेडी समेत बिहार महागठबंधन में घमासान मच गया है. तेज प्रताप ने बिहार की जहानाबाद और शिवहर लोकसभा सीट पर अलग से उम्मीदवार उतार दिए हैं.

Advertisement
RJD Lalu Yadav Family Revolts: लालू यादव परिवार में बगावत, तेजस्वी यादव से अलग तेज प्रताप यादव ने उतार दिए लोकसभा चुनाव में आरजेडी के दो उम्मीदवार

Aanchal Pandey

  • March 28, 2019 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटना. लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में बगावत हो गई है. खबरों के मुताबिक राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव को दरकिनार कर अलग से प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. तेज प्रताप ने बिहार की दो लोकसभा सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. बताया जा रहा है कि बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर बने महागठबंधन में प्रत्याशियों के नाम को लेकर खींचतान अभी भी जारी है. इसी बीच तेज प्रताप के इस कदम से कयास लगाए जा रहे हैं कि आरजेडी और बिहार महागठबंधन में कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

तेज प्रताप ने बिहार की जहानाबाद लोकसभा सीट से चंद्रप्रकाश को पार्टी का प्रत्याशी बनाया है. वहीं शिवहर से अंगेश सिंह को लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तेजप्रताप ने भाई तेजस्वी यादव को दरकिनार कर इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि तेज प्रताप गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी देने वाले हैं. तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी में घमासान मचने वाला है.

 

गौरतलब है कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से आरजेडी 20, कांग्रेस 9, आरएलएसपी 5, हम 3 और वीआईपी 3 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं सीपीआईएमएल को आरजेडी के कोटे से एक सीट दी गई है. पहले और दूसरे चरण के चुनाव में सभी पार्टियों ने सीटों का बंटवारा कर दिया है लेकिन दूसरी सीटों में से कौनसी पार्टी किस पार्टी चुनाव लड़ेगी इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है.

 

बिहार में सभी सात चरणों में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. पहले चरण की वोटिंग 11 अप्रैल को होगी. इसके लिए सभी सीटों पर नामांकन दाखिल कर लिए गए हैं. इसी तरह सात चरणों में होने वाले चुनाव की वोटिंग 19 मई तक चलेगी. लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे 23 मई को आएंगे. 

Kanhaiya Kumar Left Candidate From Begusarai: क्या लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय सीट पर हो सकती है कन्हैया कुमार की राजनीतिक भ्रूण हत्या?

Bihar MahaGathBandhan Seat Sharing: बिहार में महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा, आरजेडी 20, कांग्रेस को 9, RLSP को 5 और हम को 3 सीटें

Tags

Advertisement