Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally: पान की दुकान पर गाड़ी रोकता हूं, तब इतने लोग आ जाते हैं, लालू यादव का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज

RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally: पान की दुकान पर गाड़ी रोकता हूं, तब इतने लोग आ जाते हैं, लालू यादव का पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज

RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally: पीएम नरेंद्र मोदी की पटना संकल्प रैली पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि जितनी भीड़ आज पटना के गांधी मैदान में हुई है उतनी भीड़ तो हम पान की दुकान पर गाड़ी रोककर इकट्ठा कर लेते हैं. लालू यादव इस समय चारा घोटाले के आरोप में रांची में सजा काट रहे हैं.

Advertisement
RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally
  • March 3, 2019 4:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. RJD Chief Lalu Yadav on PM Narendra Modi Patna Rally: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने पीएम मोदी के पटना संकल्प रैली पर तंज कसते हुए कहा- इतनी भीड़ तो हम पान खाने गुमटी पर गाड़ी रोक कर इकट्ठा कर लेते हैं. लालू यादव यही नहीं रुके उन्होंने पीएम मोदी और रामविलास पासवान पर तंज कसते हुए कहां कि जाओ रे मर्दों, अभी और जतन करो कैमरा थोड़ा और जूम करवाओ. ये बाते लालू यादव ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए कही. लालू यादव इस समय चारा घोटाले के आरोप में रांची में सजा काट रहे हैं. लालू यादव भारतीय राजनीति में अपने बेबाक और व्यंग अंदाज के लिए जाने जाते हैं.

भारतीय जनता पार्टी, जेडीयू और एलजेपी की तरफ से आज बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान पर चुनावी रैली आयोजित की थी. पटना के गांधी मैदान में रविवार को संकल्प रैली में पीएम मोदी ने मंच पर आते ही पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को नमन करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने संकल्प रैली में बोलते हुए बिंदेश्वरी पाठन को नमन किया. पीएम मोदी ने कहा कि गांधी शांति पुरस्कार के लिए बिहार के बिंदेश्वरी पाठक को नमक करते हुए कहां कि उन्होंने महात्मा गांधी के स्वच्छता संदेश को आगे बढ़ाया है.

संकल्प रैली में संबोधन करने के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में बीजेपी गठबंधन की सरकार आने के बाद विकास में तेजी आई है. पटना में मेट्रो का काम शुरू हो चुका है और पटना के लोगों को पाइप के माध्यम से सस्ती और अच्छी गैस भी मिलेगी. पटना रेलवे जंक्शन को पूरी तरह आधुनिकीकरण किया जा रहा है. संकल्प रैली में विपक्ष पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि गरीब और मध्यमवर्ग के पसीने पर जो अपनी दुकानें चला रहे थे वो अब ऐसा नहीं कर पा रहे हैं इसलिए चौकीदार से परेशान हैं इसलिए 2019 लोसभा चुनाव में गठबंधन कर रहे हैं. पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला करते हुए बोला कि महागठबंधन चाहे जो कर लें लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव में हार तय है. हमारी सरकार ने अपने 5 साल के कार्यकाल में जनता के साथ न्याय किया है अन्याय नहीं इसलिए जनता 2019 में हमे फिर सेवा करने का मौका देगी.

P. Chidambaram Praises PM Narendra Modi: कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने बांधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी सरकार की तारीफों के पुल

Jalna Lok Sabha Election Results 2019: साल 2014 में महाराष्ट्र की जालना लोकसभा सीट पर बीजेपी के राव साहेब दानवे ने कांग्रेस को हराकर खिलाया था कमल

Tags

Advertisement